ICC World Cup Final 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी निराशाजनक रही. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए भारतीय खिलाड़ी जल्दी ही पवेलियन लौट गए.
लिहाजा भारतीय पारी महज 240 रन के स्कोर पर सिमट गई. इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना. ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के लगाए. लेकिन पूरी भारतीय टीम मिलकर सिर्फ 9 चौके ही लगा सकी.
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए. हालांकि, शुबमन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. तब टीम का स्कोर 30 रन था. रोहित ने पारी को संभाला. लेकिन वो भी 31 गेंद खेलकर 47 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने चौकों और छक्कों से 30 रन जोड़े.
रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने भी 4 चौके लगाए. श्रेयर अय्यर ने 1 चौका लगाया तो वहीं केएल राहुल ने 66 रनों की पारी में सिर्फ 1 चौका लगाया. सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और सिराज ने भी एक-एक चौका लगाया.
आपको बता दें कि आज रोहित शर्मा ने जोश हेजलवुड की पिटाई कर दी. रोहित ने हेजलवुड के ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार छक्का और चौका लगाया। उन्होंने 40 में से सिर्फ 12 रन बनाए. बाकी 30 रन चौकों और छक्कों से जुड़े.