26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

T20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का प्रमुख बल्लेबाज, IPL 2023 में कैसे बना जीरो

Click to Open

Published on:

Click to Open

New Delhi News: आईपीएल के पिछले सीजन में 15 मुकाबले में 32.21 की औसत और 136.67 की स्ट्राइक रेट से 451 रन। 36 चौके और 18 छक्के। आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 12 मैचों में 7.64 की औसत और 93.33 की स्ट्राइक रेट से 84 रन। सिर्फ 2 छक्के और 3 चौके। दो आईपीएल सीजन में जिस खिलाड़ी के प्रदर्शन में इतना बड़ा अंतर आया है उसका नाम है दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) । लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के इस बल्लेबाज के लिए आईपीएल 2023 बुरे सपने की तरह रहा।

20 का स्कोर नहीं पार कर पाए हुड्डा

दीपक हुड्डा टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं। पिछले साल तो उन्हें विराट कोहली की जगह खिलाने की मांग हो रही थी। टॉप ऑर्डर में आकर आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने शतक बी लगाया था। लेकिन आईपीएल 2023 में वह किसी भी पारी में 20 का स्कोर भी पार नहीं कर पाए। उनकी सबसे बड़ी पारी 17 रनों की रही। वह ओपनिंग से लेकर नंबर-7 तक खेलने उतरे लेकिन फॉर्म उनसे दूर ही रही।

Click to Open

आईपीएल सीजन में प्रमुख बल्लेबाज का सबसे कम बल्लेबाजी औसत (कम से कम 10 पारियां)

7.63- दीपक हुड्डा (2023)
7.72- निकोलस पूरन (2021)
10.28- दीपक हुड्डा (2016)

तीन रन आउट में रहे शामिल

एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से थी। इसमें लखनऊ के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। तीनों में दीपक हुड्डा शामिल रहे। पहले मार्कस स्टोइनिस से बीच क्रीज पर उनकी टक्कर हुई। फिर कृष्णप्पा गौतम रन आउट हुए। आखिरी में दीपक हुड्डा खुद भी रन आउट होकर ही वापस लौटे।

टीम इंडिया में भी जगह पर खतरा

भारत के लिए 21 टी20 मुकाबलों की 17 पारियों में दीपक ने करीब 31 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं। वर्तमान भारतीय टीम में उनकी भूमिका फिनिशर की है। लेकिन आईपीएल के इस सीजन में रिंकू सिंह ने मध्यक्रम में क्या बल्लेबाजी की है। तिलक वर्मा भी दावेदारी पेश कर रहे हैं। ऐसे में इस खराब प्रदर्शन की वजह से दीपक की टीम इंडिया से छुट्टी हो जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open