शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Indian Railways: पलवल स्टेशन पर युवक को दिया करंट, थानेदार हुआ लाइन हाजिर

Share

Palwal News: हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन पर खाकी का खौफनाक चेहरा सामने आया है। Indian Railways के परिसर में जीआरपी चौकी इंचार्ज पर एक युवक को करंट लगाने का आरोप लगा है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए जीआरपी एसपी राजेश चेची ने आरोपी इंचार्ज ओम प्रकाश को लाइन हाजिर कर दिया है। आरोपी पुलिसकर्मी को अब अंबाला हेडक्वार्टर से अटैच किया गया है।

सैर करने गए युवक को उठाया

यह घटना स्टेशन के पास स्थित कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले जोगिंदर के साथ हुई। 19 वर्षीय जोगिंदर रविवार रात स्टेशन पर टहलने गया था। लौटते समय सिविल ड्रेस में मौजूद चौकी इंचार्ज और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया। वे उसे Indian Railways स्टेशन पर बने रेस्ट रूम में ले गए। पुलिसकर्मियों ने उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें:  मैहर न्यूज: शिव मंदिर में नंदी प्रतिमा तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

कमरे में बंद कर दिया करंट

आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बंद कमरे में जोगिंदर के साथ जमकर मारपीट की। हद तब हो गई जब उसे इलेक्ट्रिक शॉक भी दिए गए। करंट लगने से युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। हालत बिगड़ने पर पुलिसवालों ने उसे बाहर छोड़ दिया। होश आने पर पीड़ित ने परिवार को आपबीती सुनाई। परिजनों ने उसे तुरंत जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी ने की सख्त कार्रवाई

परिजनों ने जीआरपी प्रभारी पर बेवजह मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। मामला बढ़ने पर मंगलवार को एसपी ने आरोपी इंचार्ज पर विभागीय कार्रवाई की। कैंप थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि अभी उन्हें लिखित शिकायत नहीं मिली है। यह मामला Indian Railways पुलिस (GRP) के अधिकार क्षेत्र का है। इसलिए इसकी शिकायत जीआरपी थाने में ही दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  छात्रा उत्पीड़न: छह छात्राओं ने छात्र पर लगाए छेड़छाड़ और अश्लील फोटो खींचने के आरोप, आरोपी निलंबित

(एजेंसी इनपुट्स)

Read more news like this on rightnewsindia.com

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News