New Delhi News: Indian Railways ने रेल यात्रियों की जेब पर थोड़ा बोझ बढ़ा दिया है। रेलवे ने एसी से लेकर जनरल कोच तक का किराया बढ़ाने का फैसला किया है। किराए की ये नई दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू हो गई हैं। हालांकि, रेलवे ने आम आदमी को राहत देते हुए केवल लंबी दूरी की यात्रा पर ही यह मामूली बढ़ोतरी की है।
कितना बढ़ा है आपकी टिकट का दाम?
Indian Railways के नए नियमों के मुताबिक, 215 किलोमीटर से ज्यादा की साधारण श्रेणी की यात्रा महंगी होगी। इसमें 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी और एसी कोच में किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा है। यानी अगर आप 500 किलोमीटर की यात्रा नॉन-एसी में करते हैं, तो आपको अब 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
लोकल यात्रियों को मिली बड़ी राहत
रेलवे ने रोज सफर करने वाले यात्रियों का खास ख्याल रखा है। लोकल ट्रेनों और मासिक पास (MST) के किराए में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर भी Indian Railways ने कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया है। छोटी दूरी का सफर करने वालों को पुरानी दरों पर ही टिकट मिलेगा।
क्यों बढ़ाना पड़ा किराया?
रेलवे पर पिछले कुछ सालों में वित्तीय बोझ काफी बढ़ गया है। कर्मचारियों का खर्च 1.15 लाख करोड़ रुपये और पेंशन का खर्च 60 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। साल 2024-25 में Indian Railways का संचालन खर्च 2.63 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। इस बढ़ोतरी से रेलवे को सालाना 600 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है।
