Himachal News: कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. Indian Railways अब टॉय ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. मंगलवार को इस रूट पर एक स्पेशल ट्रायल होगा. इसका मकसद ट्रेन की स्पीड को बढ़ाना है. अगर यह ट्रायल सफल रहा तो यात्रियों का सफर और भी सुहाना हो जाएगा.
आज होगा स्पीड का ट्रायल
रेलवे आज एनजी पावर कार का डिटेल्ड ऑस्सिलेशन ट्रायल करेगा. यह ट्रायल सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा. अधिकारियों ने पावर कार के लगेज और गार्ड कंपार्टमेंट में कुछ बदलाव किए हैं. यह परीक्षण आरडीएसओ (RDSO) के दिशा-निर्देशों पर किया जा रहा है. Indian Railways का मकसद हेरिटेज ट्रैक पर सेवाओं को बेहतर बनाना है.
शिमला पहुंचने में लगेगा कम समय
अभी कालका से शिमला की 96 किलोमीटर की दूरी तय करने में 5 घंटे लगते हैं. टॉय ट्रेन की औसत रफ्तार 23 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. Indian Railways इसे बढ़ाकर 28 किलोमीटर प्रति घंटा करना चाहता है. नई स्पीड लागू होने पर यह दूरी करीब साढ़े 4 घंटे में पूरी होगी. इससे पर्यटकों का काफी समय बचेगा.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ट्रायल के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. ट्रेन में पावर कार के अलावा जरूरी कोच भी होंगे. रेलवे ने ट्रैक और ब्रेकिंग सिस्टम की जांच के आदेश दिए हैं. ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम को भी परखा जाएगा. आरपीएफ के जवान भी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. Indian Railways संचालन में तकनीकी सुधार के लिए यह बड़ा कदम उठा रहा है.
