Bihar News: भारतीय रेलवे यात्रियों को नए साल से पहले बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। यह ट्रेन पटना और दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। दिसंबर के अंत तक इसका नियमित परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। भारतीय रेलवे की इस पहल से लंबा सफर अब आरामदायक और थकान मुक्त हो जाएगा। यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस जैसी सुविधाओं से लैस होगी।
कोच और सीटों की खास व्यवस्था
भारतीय रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रेन बेंगलुरु की BEML फैक्ट्री में तैयार हो रही है। इसका पहला रैक 12 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। इसके बाद दिल्ली-पटना रूट पर इसका ट्रायल रन होगा। इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे। यात्रियों के लिए इसमें 827 बर्थ की सुविधा मिलेगी। थर्ड एसी में 611 और सेकंड एसी में 188 बर्थ होंगी। वहीं, फर्स्ट एसी में 24 बर्थ उपलब्ध कराई जाएंगी। भीड़ बढ़ने पर भारतीय रेलवे कोचों की संख्या 24 तक बढ़ा सकता है।
हाई-टेक सुरक्षा और रफ्तार
वंदे भारत स्लीपर में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ट्रेन में कवच सिस्टम और क्रैश-प्रूफ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे और बायो-टॉयलेट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। हर यात्री के लिए पर्सनल रीडिंग लाइट्स और आरामदायक इंटीरियर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों से ट्रेन की निगरानी की जाएगी। भारतीय रेलवे ने इसे तेजस और राजधानी का आधुनिक संगम बनाया है।
किराया और टाइम टेबल
यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से शाम को खुलेगी। अगली सुबह ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में भी इसका समय तेजस राजधानी जैसा ही रहेगा। दानापुर मंडल ने जल्द संचालन शुरू होने की पुष्टि की है। भारतीय रेलवे ने अभी आधिकारिक किराया घोषित नहीं किया है। हालांकि, एसी 3-टियर का किराया 2,000 रुपये के आसपास हो सकता है। एसी 2-टियर के लिए 2,500 रुपये और फर्स्ट क्लास के लिए 3,000 रुपये लगने का अनुमान है।
