शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Indian Air Force: 2035 तक मिल जाएगी ‘त्रिशक्ति’, हवा में ही दुश्मन को करेंगे खाक

Share

New Delhi News: Indian Air Force की ताकत 2035 तक कई गुना बढ़ने वाली है। वायुसेना को जल्द ही तीन खतरनाक स्वदेशी हथियार मिलेंगे। इनमें AMCA, तेजस Mk-2 और नेत्रा Mk-2 शामिल हैं। ये तीनों प्रोजेक्ट भारत को डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाएंगे। इनके आने से Indian Air Force की हवाई सीमाएं अभेद्य हो जाएंगी।

AMCA: 5वीं पीढ़ी का पहला फाइटर

HAL और ADA मिलकर भारत का पहला 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट AMCA बना रहे हैं। यह Indian Air Force के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगा। इसमें रडार से बचने की स्टील्थ तकनीक और दो शक्तिशाली GE F414 इंजन लगेंगे। यह विमान 2030 से 2032 के बीच पहली उड़ान भरेगा। इसमें एआई तकनीक और टचस्क्रीन कॉकपिट जैसी खूबियां होंगी।

यह भी पढ़ें:  कनाडा वीजा: भारतीय छात्रों के 74% आवेदन हुए रिजेक्ट, आंकड़े चौंकाने वाले; जानें पूरा मामला

Tejas Mk2: ज्यादा मारक क्षमता

तेजस Mk-2 पुराने तेजस का ही ताकतवर रूप है। यह मीडियम वेट फाइटर होगा। इसमें उत्तम AESA रडार और 200 किमी तक देखने की क्षमता होगी। Indian Air Force इसे 2028 तक अपने बेड़े में शामिल करेगी। यह विमान भारी हथियार और एस्ट्रा जैसी मिसाइलें ले जाने में सक्षम होगा। इसकी पहली उड़ान 2026 में संभावित है।

Netra Mk2: दुश्मन पर पैनी नजर

DRDO वायुसेना के लिए नेत्रा Mk-2 बना रहा है। यह सिस्टम एयरबस A321 विमान पर तैनात होगा। यह 300 डिग्री तक के इलाके पर नजर रख सकेगा। यह Indian Air Force को दुश्मन के हमलों की पहले ही जानकारी दे देगा। इसे 2030 के दशक में सेना में शामिल करने की योजना है।

यह भी पढ़ें:  लखनऊ: शहीद पथ पर चलती कार से लटककर लड़की ने उतारे कपड़े, वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया एक्शन
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News