Unnao: प्रदेश के उन्नाव जनपद में लखनऊ-कानपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें अनियंत्रित डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ की वजह से मौके पर जाम लग गया. जानकारी पर पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया.
हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया. जिनमें कुछ ही हालत गंभीर है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर हंगामा कर रहे लोगों को लाठी पटककर खदेड़ा. पुलिस के अधिकारी वाहनों का जाम खुलवाने में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.
अचलगंज थानांतर्गत बदरका चौकी क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर हाइवे स्थित आजाद मार्ग चौराहा पर रविवार को अनियंत्रित डंपर ने एक कार व मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए पैदल खड़े लोगों को रौंद दिया. इसमें छह से अधिक लोग चपेट में आ गए, जिसमें से महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई.
इस दुर्घटना में रोड किनारे खड़े रामआसरे, उसके नाती की पत्नी और बेटी सहित कुल छह लोगों की मौत की बात कही जा रही है. साथ ही डंपर चौपहिया वाहन को घसीटते हुए खाईं में घुस गया. घटना के बाद मौके पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
हादसे की सूचना पर बदरका चौकी पुलिस पहुंची तो हंगामा कर रहे लोगों से उसकी काफी बहस हो गई. इसके बाद अचलगंज, गंगाघाट थाना समेत भारी संख्या में फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल पर हंगामा कर रहे लोगों को लाठी पटककर खदेड़ा और घायलों को जिला अस्पताल भेजा. वहीं हादसे के बाद भीड़ की वजह से मौके पर जाम लग गया. पुलिस के अधिकारी वाहनों का जाम खुलवाने में लगे हुए हैं. अभी भी घटनास्थल पर भारी संख्या में फोर्स तैनात है.