सोमवार, दिसम्बर 22, 2025

India vs Sri Lanka: जेमिमा ने मचाया तूफान, पहले टी-20 में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा

Share

Sports News: भारतीय महिला टीम ने टी-20 सीरीज का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। 21 दिसंबर को खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही India vs Sri Lanka सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बांधे रखा, वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया।

श्रीलंका ने बनाए 121 रन

श्रीलंका की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 121 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज विश्मी गुणरत्ने ने 43 गेंदों में 39 रन बनाए। स्टार बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू 15 रन बनाकर आउट हो गईं। India vs Sri Lanka मैच में भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई मध्यक्रम संघर्ष करता नजर आया। हसिनी परेरा ने 20 और हर्षिता समरविक्रमा ने 21 रन बनाए।

यह भी पढ़ें:  नवजोत सिंह सिद्धू ने ऋषभ पंत को 'फीनिक्स' बताकर की जमकर तारीफ

जेमिमा ने खेली आतिशी पारी

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 14.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। हालांकि, शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर जल्दी आउट हो गईं। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना ने पारी को संभाला। जेमिमा ने 44 गेंदों में नाबाद 69 रन ठोके। उन्होंने अपनी पारी में 10 शानदार चौके लगाए। स्मृति मंधाना ने भी 25 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया।

गेंदबाजों ने कसा शिकंजा

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत रखी। क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने 1-1 विकेट चटकाया। शानदार फील्डिंग के चलते श्रीलंका के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। India vs Sri Lanka के इस मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाज कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके। काव्या कविंदी और इनोका रामावीरा को 1-1 सफलता मिली, लेकिन वे भारत की जीत नहीं रोक पाए।

यह भी पढ़ें:  कनेक्शन्स गेम: आज 26 जुलाई 2025 के लिए NYT पहेली के संकेत और समाधान
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News