IND vs AUS World Cup Final Live: आज इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने विराट कोहली और केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा है। फिलहाल, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुसेन के बीच चौथे विकेट के लिए साझेदारी जारी है। हेड ने सेंचुरी लगी दी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले पावरप्ले में 60 रन जोड़कर तीन विकेट गंवाए। ऑस्टेलिया को पारी की शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा। मोहम्मद शमी ने दूसरे ओवर में डेविड वॉर्नर (7) को अपना शिकार बनाया। जसप्रीत बुमराह ने पांचवें ओवर में मिशेल मार्श (15) को पवेलियन भेजा। इसके बाद, बुमराह ने सातवें ओवर में धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट किया। स्मिथ 4 रन ही बना सके।
IND vs AUS, CWC 2023 Live Updates; ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक, भारत को विकेट की तलाश
First Published on:
RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।