Ind vs Aus 1st ODI Match LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की पहला मैच आज यानी 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने की फैसला किया है, लेकिन टीम 188 रन पर ढेर हो गई।
इस तरह भारत को जीत के लिए 189 रन चाहिए। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए।
189 रनों के जवाब में भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। ईशान किशन के बाद विराट कोहली और फिर सूर्यकुमार यादव जल्दी आउट हो गए। शुभमन गिल स्टार्क का शिकार बने। हार्दिक पांड्या बाउंसर पर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा। स्टीव स्मिथ दूसरे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे। मिचेल मार्श ने अर्धशतक जड़ दिया। वे 81 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। जोश इंगलिस सस्ते में आउट हो गए। कैमरन ग्रीन बोल्ड हो गए। मार्कस स्टोइनिस को शमी ने फंसाया ग्लेन मैक्सवेल ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। शॉन एबट जल्दी आउट हो गए। एडम जैम्पा आखिरी विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे।
India vs Australia ODI Match LIVE Updates
AUS 188 (35.4)
IND 114/5 (28)
7:37 PM – भारत का स्कोर 110 के पार हो गया है। जडेजा और केएल की जोड़ी से भारत की उम्मीदें जिंदा हैं।
7:20 PM – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 189 रनों के जवाब में भारत की टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं। हालांकि, 5 विकेट गिर गए हैं और 25 ओवरों का खेल हो चुका है। इस वक्त रविंद्र जडेजा और केएल राहुल क्रीज पर हैं।
6:58 PM – भारत को पांचवां झटका कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में लगा, जो मार्कस स्टोइनिस की एक बाउंसर पर 25 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उनका कैच मिचेल स्टार्क ने पकड़ा। अब रविंद्र जडेजा क्रीज पर केएल राहुल का साथ देने आए हैं। राहुल और पांड्या के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई।
6:45 PM – भारत की टीम का स्कोर अब 80 के करीब है। यहां से अगर पांड्या और राहुल के बीच एक साझेदारी होती है तो टीम लक्ष्य के करीब पहुंच जाएगी, क्योंकि लक्ष्य बड़ा नहीं है। सिर्प 189 रन बनाने हैं।
6:32 PM – भले ही भारत के 4 विकेट गिर गए हैं, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या और केएल राहुल टीम को आगे लेकर जा सकते हैं।
6:11 PM – भारत का चौथा विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा, जो 31 गेंदों में 20 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट हुए। अब हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं।
6:07 PM – पहला पावरप्ले ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। भारत ने 3 विकेट खोकर 39 रन बनाए। गिल 20 और केएल 9 रन बनाकर नाबाद हैं।
5:54 PM – भारत के लिए इस मुकाबले में परेशानी खड़ी हो गई है, क्योंकि इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ही बाकी हैं, जो बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर भी हैं, लेकिन उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती। फिलहाल, गिल और केएल क्रीज पर हैं।
5:36 PM – भारत को दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा, जो 9 गेंदों में 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। वहीं, अगली गेंद पर सूर्यकुमार यादव भी lbw आउट हो गए। अब शुभमन गिल का साथ देने केएल राहुल आए हैं।
5:23 PM – भारत की ओपनिंग जोड़ी दूसरे ही ओवर में टूट गई, जब ईशान किशन 3 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर lbw आउट हो गए।
5:16 PM – 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने भारत की टीम उतर चुकी है। ईशान किशन और शुभमन गिल ओपन करने आए हैं और मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में गेंदबाजी की।
4:32 PM – ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट एडम जैम्पा के तौर पर गिरा। वे पहली तीन गेंदों पर मोहम्मद सिराज के खिलाफ असहज नजर आए और फिर केएल राहुल के हाथों बिना खाता खोले आउट हो गए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम का तीसरा विकेट 129 रन पर गिरा था। इसके बाद पतझड़ शुरू हो गया।
4:22 PM – ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका शॉन एबट के रूप में लगा, जो मोहम्मद सिराज की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने एक भी रन नहीं बनाया।
4:16 PM – रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिराया, जब उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया। वे 10 गेंदों में 8 रन बना सके।
4:10 PM – भारत को सातवीं सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को चलता किया। स्टोइनिस का कैच शुभमन गिल ने पकड़ा, जो इस पारी में दो कैच छोड़ चुके थे। स्टोइनिस महज 5 रन बनाकर आउट हुए।
3:58 PM – कप्तान हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद शमी को जिस काम के लिए बुलाया था। उन्होंने वो कर दिखाया है। लगातार दो ओवरों में उन्होंने विकेट निकाला है। कैमरन ग्रीन को उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया। वे 19 गेंदों में 12 रन बना सके।
3:55 PM – भारत ने अब तक 6 गेंदबाजों का प्रयोग किया है और इनमें से 5 गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला है। शार्दुल ठाकुर का खाता खाली है।
3:48 PM – ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका मोहम्मद शमी ने दिया। उन्होंने जोश इंगलिस को क्लीन बोल्ड कर दिया। इंगलिस 27 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। अब ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए हैं।
3:30 PM – ऑस्ट्रेलिया ने 25वें ओवर में 150 रनों का आंकड़ा पार किया। रन गति बरकरार है, लेकिन विकेट गिर रहे हैं।
3:23 PM – भारत को चौथी सफलता भले ही कुलदीप यादव ने दिलाई, लेकिन अहम योगदान रविंद्र जडेजा का था, जिन्होंने अपने दाहिने तरफ डाइव लगाकर मार्नस लाबुशेन का कैच पकड़ा। वे 22 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। अब कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
3:20 PM – इस वक्त मार्नस लाबुशेन और जोश इंगलिस क्रीज पर हैं। भारत की स्पिन जोड़ी कसी हुई गेंदबाजी कर रही है।
3:10 PM – ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा, जो 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट हुए।
3:06 PM – ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 120 के पार हो गया है। मार्श गेंदबाजों की पिटाई कर रहे हैं।
2:58 PM – मिचेल मार्श ने 51 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अर्धशतक तक 6 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्होंने 30 ज्यादा गेंदों पर एक भी रन नहीं लिया।
2:53 PM – भारत ने 16वें ओवर में स्पिन को इंट्रोड्यूस किया। रविंद्र जडेजा पहला ओवर फेंकने आए। इसमें सिर्फ 3 रन बने।
2:50 PM – भारत को भले ही दूसरा विकेट मिल गया है, लेकिन मिचेल मार्श लगातार प्रहार कर रहे हैं। उन्होंने हार्दिक पांड्या के खिलाफ दूसरा छक्का जड़ा।
2:38 PM – ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका कप्तान स्टीव स्मिथ के रूप में लगा, जो विपक्षी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 30 गेंदों में 22 रन बनाए।
2:33 PM – भारत को दूसरी सफलता शार्दुल ठाकुर ने दिला ही दी थी, लेकिन स्टीव स्मिथ के बल्ले का किनारा लग गया था, जब उनको अंपायर ने lbw आउट दिया था।
2:29 PM – मिचेल मार्श ने पिछले दो ओवर में दो छक्के जड़े हैं। वे इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्हें रोकना ही होगा। भारत की टेंशन उन्होंने बढ़ा दी है।
2:23 PM – ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले 10 ओवर के पावरप्ले में 59 रन बनाए। एक विकेट जरूर खोया, लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श और स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की।
2:17 PM – ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9वें ओवर में 50 रनों का आंकड़ा पार किया। भारत अभी भी दूसरे विकेट की तलाश में है। तीन गेंदबाज अब तक अपनाए गए हैं। मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं।
2:12 PM – मिचेल मार्श लगातार रन बना रहे हैं। सिराज के ओवर में उन्होंने दो चौके लगाए। स्कोर अब 50 के करीब है।
2:03 PM – ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में 33 रन बना लिए हैं। एक विकेट गिर चुका है। कप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए आए हैं।
1:56 PM – मोहम्मद शमी ने पांचवां ओवर किया, जिसमें एक चौका स्टीव स्मिथ ने जड़ा और एक बाई के रूप में आया। इस तरह पिछले दो ओवरों में 5 चौके देखने को मिले।
1:51 PM – मिचेल मार्श ने चौथे ओवर में 3 चौके जड़े। ये ओवर मोहम्मद सिराज का था।
1:45 PM – स्टीव स्मिथ नंबर 3 पर उतरे, लेकिन उन्होंने शमी के खिलाफ पहली पांच गेंदों में एक भी रन नहीं बनाया।
1:38 PM – भारत को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई। उन्होंने ट्रेविस हेड को 5 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
1:34 PM – ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले ओवर में सिर्फ एक रन बनाया। शमी ने अच्छी शुरुआत की है।
1:30 PM – पहला वनडे मैच शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की नई ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर है। ट्रैविस हेड के साथ मिचेल मार्श ओपनिंग के लिए आए हैं। मोहम्मद शमी पहला ओवर लेकर आए।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा
4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम वनडे सीरीज में भी जीतना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम की निगाहें स्टीव स्मिथ की कप्तानी में वनडे सीरीज जीतने पर होंगी। ये मैच डेढ़ बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस एक बजे फेंका जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच के लिए निजी कारणों के चलते उपलब्ध नहीं हैं