RIGHT NEWS INDIA: किसान नेता राकेश टिकैत पर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में में हुआ हमला गांधी भवन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टिकैत पर फेंकी गई स्याही हमले में दोनों पक्षों के बीच जमकर चली कुर्सियां, पुलिस मौके पर पहुंची
बेंगलुरु: किसान नेता राकेश टिकैत पर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक पत्रकार सम्मेलन में स्याही फेंकी गई और उनके साथ हिंसा का प्रयास किया गया।
समाचार के मुताबिक टिकैत पर यह हमला बेंगलुरु के गांधी भवन में हुआ, जहां वो प्रेस को संबोधित करने वाले थे। बताया जा रहा है कि टिकैत पर कोडिहल्ली के समर्थकों ने हमला किया है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर कुर्सियां चलीं और काफी हंगामा हुआ।
बताया जा रहा है कि बेंगलुरु पुलिस घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंच गई है और दोनों पक्षों के बीच शांति का प्रयास किया जा रहा है।