शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

India News: भारत को दहलाने की बड़ी साजिश, जैश के निशाने पर है बस और कारें; पाकिस्तान दे रहा शह

Share

Jammu Kashmir News: देश की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खुफिया एजेंसियों ने India News में आतंकी हमले का बड़ा अलर्ट जारी किया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत में बड़े धमाके करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी सार्वजनिक जगहों पर बस और कार में बम विस्फोट कर सकते हैं। खुफिया सूत्रों का कहना है कि आतंकी इस बार भारी नुकसान पहुंचाने के इरादे से आए हैं। हालांकि, भारतीय सुरक्षा बल इस खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

पाकिस्तान की शह पर बड़ी साजिश

खुफिया इनपुट बताते हैं कि इस साजिश के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। पाकिस्तान ने आतंकियों की मदद से एक बड़े ऑपरेशन की तैयारी पूरी कर ली है। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी एक विशेष मिशन के तहत इन हमलों को अंजाम देना चाहते हैं। India News में आई रिपोर्ट के अनुसार, सर्दियों में घुसपैठ की कोशिशें और तेज हो सकती हैं। इसे देखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें:  नशा तस्करी: तलवाड़ा पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, शराब और नशीले पदार्थ हुए बरामद

सुरक्षा बलों ने कसी कमर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकियों के हर दुस्साहस का जवाब देने को तैयार हैं। डीजीपी, आईजीपी और सेना के बड़े अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। सीमा से लेकर पहाड़ों तक कड़ी नजर रखी जा रही है। सीआरपीएफ और बीएसएफ भी आपसी तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां घुसपैठ के हर संभावित रास्ते पर पहरा दे रही हैं।

आतंकियों ने बदला घुसपैठ का रास्ता

सेना की सख्ती के कारण आतंकियों ने घुसपैठ का रास्ता बदल लिया है। कठुआ और बिलावर में सेना की तैनाती से आतंकी अब डर गए हैं। वे अब उज्ज दरिया और तरनाह के रास्ते नहीं आ रहे हैं। आतंकियों ने अब ऊधमपुर के बसंतगढ़ को अपना नया रूट बनाया है। यहां से वे डोडा और कश्मीर की तरफ जा रहे हैं। दो दिन पहले जाफ्फर गांव में तीन संदिग्धों को एक घर में देखा गया था। India News की खबरों पर नजर रखें तो यह बदलाव सुरक्षा बलों के लिए नई चुनौती है।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट का महाराष्ट्र चुनाव आयोग को झटका: 31 जनवरी तक पूरे करने होंगे स्थानीय निकाय चुनाव
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News