Bulawayo News: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम ने धमाकेदार आगाज किया है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में अमेरिका (USA) को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के असली हीरो तेज गेंदबाज हेनिल पटेल रहे। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से अमेरिकी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। बारिश के कारण मैच में खलल पड़ा, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने संयम नहीं खोया। डकवर्थ-लुईस नियम के तहत मिले लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल कर लिया।
हेनिल पटेल ने ढाया कहर
मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला उनके लिए बेहद खराब साबित हुआ। भारतीय गेंदबाज हेनिल पटेल ने गेंद से आग उगलते हुए अमेरिकी टीम की कमर तोड़ दी। हेनिल ने मात्र 16 रन देकर 5 विकेट झटके। अमेरिका के बल्लेबाज भारतीय आक्रमण के सामने बेबस नजर आए। टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। अमेरिकी कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव, ऋषभ शिम्पी और रित्विक अप्पिडी अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
107 रन पर ढेर हुई अमेरिकी टीम
अमेरिका की तरफ से नीतीश सुदिनी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। इसके अलावा साहिल गर्ग और अर्जुन महेश ने 16-16 रनों का योगदान दिया। पूरी अमेरिकी टीम 35.2 ओवर में महज 107 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से हेनिल के अलावा दीपेश, अम्ब्रिश, वैभव और खिलन पटेल ने एक-एक विकेट लिया। जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो बुलावायो में तेज बारिश शुरू हो गई। खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल को काफी देर तक रोकना पड़ा।
लड़खड़ाने के बाद संभाली पारी
बारिश रुकने के बाद डकवर्थ-लुईस (DLS) नियम लागू हुआ। भारत को 37 ओवर में 96 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत डगमगा गई। आक्रामक ओपनर वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वेदांत त्रिवेदी और कप्तान आयुष म्हात्रे भी जल्दी पवेलियन लौट गए। स्कोर बोर्ड पर 25 रन थे और 3 विकेट गिर चुके थे। मैच फंसता हुआ दिख रहा था। हालांकि, मध्यक्रम ने मोर्चा संभाला और बिना कोई और विकेट खोए टीम को जीत की दहलीज पार करा दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अम्ब्रिश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल और डी. दीपेश।
अमेरिका: उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनित झाम्ब, नीतीश सूदिनी, अर्जुन महेश, अमरिंदर गिल, सबरीश प्रसाद, आदित काप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डी, रित्विक अप्पिडी और ऋषभ शिम्पी।
