शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Ind vs SA: धर्मशाला टी-20 के लिए टिकटों की मची लूट, स्टेडियम के बाहर लगी लंबी कतारें

Share

Himachal News: धर्मशाला में 14 दिसंबर को होने वाले Ind vs SA टी-20 मैच का रोमांच चरम पर है। इस मुकाबले की ऑफलाइन सस्ती टिकटें लेने के लिए शुक्रवार सुबह से ही स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। क्रिकेट प्रेमी सुबह नौ बजे से ही मुख्य गेट पर डटे रहे। टिकट मिलने की आस में युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।

टिकट काउंटर पर मची अफरातफरी

संवाददाता ने सुबह से दोपहर तक स्टेडियम का जायजा लिया। शुरुआत में फैंस मुख्य गेट पर कतार में लगे थे। करीब 10:30 बजे पता चला कि टिकट स्टेडियम के टिकट काउंटर पर मिलेंगे। यह खबर मिलते ही लोग दौड़कर वहां पहुंचे। टिकट बिक्री शुरू होते ही युवाओं ने अपने दोस्तों को फोन कर बुलाना शुरू कर दिया। दोपहर दो बजे तक अधिकतर दर्शक Ind vs SA मैच का टिकट लेकर लौट चुके थे।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश बाढ़: जयराम ठाकुर ने क्षतिग्रस्त घरों को पूर्ण रूप से नष्ट घोषित करने की मांग की

महिला दर्शकों को झेलनी पड़ी परेशानी

भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल तैनात था। कतारों में अधिकतर पुरुष नजर आए। महिलाओं के लिए अलग लाइन नहीं थी। एक युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने उन्हें अलग कतार में खड़ा करवाया। वहां केवल एक शौचालय था और उसकी हालत भी खस्ता थी। दरवाजे की कुंडी टूटी होने से महिलाओं को दिक्कत हुई। पीने के पानी का भी कोई इंतजाम नहीं था।

पर्यटकों ने बदला अपना प्लान

टिकटों के लिए मारामारी के बीच फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ। कांगड़ा के राहुल डोगरा ने बताया कि वह गलत काउंटर पर खड़े थे, जिससे काफी देर हुई। वहीं, हरियाणा के रोहतक से आए संदीप कुमार मनाली घूमने जा रहे थे। बच्चों की जिद पर उन्होंने प्लान बदला और टिकट लेने रुक गए। वे अब मैच देखकर ही वापस लौटेंगे।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल में टकोली टोल प्लाजा पर वसूली की निंदा, किसानों ने की बंद करने की मांग

ब्लैक मार्केटिंग पर लगेगा लगाम

एचपीसीए ने इस बार टिकट वितरण के तरीके में बड़ा बदलाव किया है। दर्शकों को टिकट की हार्ड कॉपी नहीं दी जा रही है। काउंटर से एक डिजिटल लिंक दिया जा रहा है। मैच के दौरान इसे स्कैन करने पर ही एंट्री मिलेगी। स्थानीय निवासी सचिन कुमार ने इसे एक बेहतरीन कदम बताया है। इससे Ind vs SA मैच के टिकटों की कालाबाजारी कम होगी। स्टेडियम के बाहर खिलाड़ियों की जर्सी की बिक्री भी तेज हो गई है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News