शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Ind vs SA: धर्मशाला टी-20 मैच पर बारिश का साया, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share

Himachal News: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को होने वाले Ind vs SA टी-20 मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग ने मैच के दौरान बूंदाबांदी की आशंका जताई है। हालांकि, दोनों टीमें शुक्रवार को ही यहां पहुंच चुकी हैं। क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

टिकटों के लिए फैंस की लंबी कतारें

स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर पर भारी भीड़ जुटी है। दर्शक टिकट पाने के लिए घंटों से लाइनों में खड़े हैं। Ind vs SA मैच के प्रति दीवानगी के बीच मौसम के पूर्वानुमान ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। एचपीसीए ने बारिश से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। मैदान को कवर करने के साथ ही सुपर सोपर मशीनें तैयार रखी गई हैं।

यह भी पढ़ें:  बिहार चुनाव: सीमांचल में उमड़ा मतदान का जुनून, पटना में दिखी उदासीनता

पहाड़ों पर बर्फबारी का अनुमान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की जानकारी दी है। वरिष्ठ विज्ञानी सुरेंद्र कुमार के मुताबिक, लाहुल स्पीति, चंबा और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर हिमपात हो सकता है। कांगड़ा की धौलाधार रेंज में भी बर्फ गिर सकती है। इसी दौरान धर्मशाला में Ind vs SA मैच के वक्त हल्की बारिश होने का अनुमान है।

मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर

शनिवार को शिमला और धर्मशाला में बादल छाए रहे। इससे तापमान में गिरावट आई है। मंडी, बिलासपुर और ऊना में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। बिलासपुर में कोहरे के कारण दृश्यता 100 मीटर रह गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। ताबो में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। शिमला का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश आपदा: बेघर और भूमिहीन लोगों को आवास बनाने के लिए मिलेगी एक बीघा जमीन; मुख्यमंत्री सुक्खू
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News