रविवार, दिसम्बर 21, 2025

Ind vs Pak: दुबई में होगा ‘महामुकाबला’, अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

Share

Sports News: दुबई का मैदान Ind vs Pak के एक और रोमांचक मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच केवल हार-जीत का नहीं, बल्कि साख की लड़ाई भी है। दर्शक इस खिताबी जंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैदान पर दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

अजेय भारत से पार पाना मुश्किल

एशिया कप में Ind vs Pak की यह दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था। उस करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम फाइनल में पलटवार करने की पूरी कोशिश करेगी। दूसरी तरफ, टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। भारतीय टीम ने फाइनल के लिए अपनी कमर कस ली है।

यह भी पढ़ें:  महिला वनडे वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

ऐसा रहा फाइनल तक का सफर

भारत ने फाइनल तक पहुंचने के लिए शानदार खेल दिखाया है। टीम ने ग्रुप स्टेज में यूएई, मलेशिया और पाकिस्तान को धूल चटाई थी। इसके बाद पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत ने फाइनल का टिकट पक्का किया।

वहीं, पाकिस्तान ने भी यूएई और मलेशिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। हालांकि, ग्रुप मैच में उन्हें भारत के हाथों हार मिली थी। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। अब Ind vs Pak के इस फाइनल मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं।

यह भी पढ़ें:  T20 World Cup: टीम इंडिया से कटा शुभमन गिल का पत्ता, ईशान की एंट्री और अक्षर बने उपकप्तान
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News