22.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 1, 2023

बसपा की बैठक नालागढ़ में संपन्न, प्रदेशाध्यक्ष बोले, भाजपा और कांग्रेस दोनों दलित विरोधी पार्टियां

- विज्ञापन -

Solan News: बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश की शिमला लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिला सोलन की बैठक नालागढ़ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र भाटिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक के मुख्य मेहमान नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश, विशिष्ट अतिथि विक्रम नायर बीएसपी स्थानीय कोऑर्डिनेटर लोकसभा शिमला एवं प्रदेश महासचिव शामिल हुए।

नागेंद्र जसवाल और राकेश बरार, इन दोनों को जिला सोलन का कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया तथा जिनको निर्देशित किया गया कि जिला सोलन की सभी इकाइयों का विधिपूर्वक अति शीघ्र गठन किया जाए और इसकी रिपोर्ट अगले 5 दिन में प्रस्तुत की जाए।

युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर जिम्मेदारियां सौंपी जाएं।
अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ लेवल की कमेटियों के गठन एवम मुख्य रूप से युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करने को लेकर रूपरेखा बनाई गई।

बैठक में जिला सोलन के नालागढ़ विधानसभा कोऑर्डिनेटर पारस बैंस, वरिष्ट कार्यकर्ता रंजीत सिंह, राधाकृष्ण, विधानसभा नालागढ़ अध्यक्ष हरदेव सिंह, नालागढ़ विधानसभा सचिव नानक चंद, दून विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, दून विधानसभा सचिव आरती कलसी एवम नए साथी गुरनाम सिंह बैठक में उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण आजाद ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि यह दोनों ही पार्टियों दलित विरोधी है, अतः ज़रूरी है कि बहुजन समाज पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाए ताकि बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित हो सके।

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े

Leave a reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें