Mandi News: नगर परिषद नेरचौक के सभी वार्डों में आईआरडीपी चयन को लेकर वार्ड सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को वार्ड नंबर तीन में पार्षद शक्ति सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ।
इस दौरान नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष शालिनी राणा और पार्षद गायत्री ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहीं। वार्ड सभा का कोरम पूरा होने पर आईआरडीपी चयन को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें पूर्व में आईआरडीपी में शामिल 10 लोगों ने आम सहमति से अपने नाम वापस लिए। नए पात्र 12 परिवारों को सूची में शामिल किया गया।
बता दें कि लंबे समय से नगर परिषद नेरचौक में आईआरडपी को लेकर चयन प्रक्रिया नहीं हुई थी। करीब 15 वर्ष बाद दोबारा आईआरडीपी चयन प्रक्रिया शुरू होने पर क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता जाहिर की है। नगर परिषद नेरचौक की अध्यक्ष नर्वदा अभिलाषी ने बताया कि नगर परिषद में आईआरडीपी चयन को लेकर वार्ड स्तर पर वार्ड सभाओं का आयोजन चल रहा है। परिषद के 4 वार्डों में वार्ड सभाओं का आयोजन हो चुका है।
बाकी चार वार्डों में वार्ड सभाएं आयोजित की जा रही हैं। जन सहयोग से अपात्र लोगों को बाहर किया जा रहा है। पात्र जरूरतमंद लोगों को आईआरडीपी सूची में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जरूरतमंद लोगों का चयन कर अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ दिलाएं।