26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

मंडी में युवक ने सिलेंडर का वाल्व खोल कर लगाई आग, दो कमरे जलकर हुए राख, आरोपी युवक गिरफ्तार

Click to Open

Published on:

Click to Open

Mandi News: प्राचीन शिव मंदिर टारना के साथ चार मंजिला भवन में किराए के कमरे में रहने वाले युवक ने गैस सिलिंडर का वॉल्व खोलकर अपने कमरे में आग लगा दी। इसके चलते दो कमरे पूरी तरह से राख हो गए। इनमें रखा सामान भी राख हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके छानबीन शुरू कर दी है। आग लगाने के बाद युवक ने स्वयं ही लोगों को इसकी जानकारी दी।

हड़बड़ाहट में लोग आग बुझाने में लगे। चार मंजिला मकान में करीब 15 कमरे हैं। यह मकान पूर्व पुलिस उपाधीक्षक का है। देखते ही देखते यह आग तेजी से फैलने लगी। लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। कमरों में रखी पूरी संपत्ति जल गई। आग से बेड, फ्रीज, अलमारी, टीबी, वॉशिंग मशीन और अन्य सामान सहित करीब दस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई।

Click to Open

गनीमत रही कि मकान में समय रहते तीन बड़े और एक छोटा सिलिंडर समय पर बाहर निकाल दिया वरना कई मकान जल जाते और बहुत नुकसान हो जाता। दो फायर टेंडर सहित फायर कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया। यह मकान पुलिस अधिकारी परमदेव पुत्र जवाहर लाल का है। मकान के जिन कमरों में आग लगी है वहां पर आरोपी परिवार के साथ रहता है।

फायर की गाड़ी जब पहुंची तो एक सिलिंडर में आग लगी थी जो पूरी मकान में फैल रही थी। इस मौके पर लीडिंग फायरमैन हंसराज शर्मा, फायरमैन जयपाल, विजय कुमार और चालक मनोज सहित अन्य फायर कर्मचारियों और पुलिस के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

एसपी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अंकित राणा गांव पैहड़, तहसील धर्मपुर को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर धारा 436 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच करने पर पता चला कि अंकित ने गैस सिलिंडर के वॉल्व को खोलकर कमरे में आग लगाई। दी। आरोपी अंकित राणा को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया।

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open