23.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

बिहार में मुस्लिम नेता की बेटे के सामने अंधाधुंध फायरिंग करके की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Muslim Leader Murder: बिहार से क्राइम की बड़ी खबर सामने आई है। जहां गया जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े एलजेपी नेता मो. अनवर अली खान की गोली मार कर हत्या कर दी। इस वरदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब अनवर अली एक सैलून में अपनी दाढ़ी बनवा रहे थे।

इसी दौरान बाइक से बदमाशों ने अनवर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दनादन पूरी शरीर गोलियों से छलनी कर दिया। आलम यह था कि मौके पर ही मौत हो गई।

- विज्ञापन -

बेटे के साथ सैलून पर गए थे मो.अनवर अली

दरअसल, यह पूरी वारदात गया जिले के आमस थाना क्षेत्र की है, घटना उस वक्त घटी जब अनवर अल बुधवार सुबह अपने बेटे के साथ एक सैलून शॉप पर बाल कटवाने और सेविंग बनवाने के लिए पहुंचे थे। वह शेविंग के लिए कुर्सी पर बैठे ही थे कि सामने से एक बाइक पर तीन बदमाश आए और उनसे कहने लगे कि दाढ़ी बनाना बंद करो अब, इसी बीच एक बदमाशों के एक साथ ने उनपर गोली चलाना शुरू कर दिया। देखते देखते शरीर पर दनादन फायरिंग कर दी। हत्या के बाद दुकानदार और सभी बदमाश फरार हो गए।

परिजनों ने गुस्से में किया हाइवे जाम

इस घटना के बाद इलाके के बाजार की थोड़े ही देर में दुकानें बंद होने लगी। अफरा-तफरी का माहौल हो गया, इतना ही नहीं कुछ लोगों और परिवार के सदस्यों ने आक्रोशित होकर नेशनल हाइवे- 82 को जाम कर दिया। परिजन अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं। वहीं खबर लगते ही पुलिस बल और शेरघाटी डीएसपी राज किशोर सिंह मौके पर पहुंचे। डीएसपी से पूछताछ के दौरान अलवर अली के बेटे ने बताया कि अगर वह बदमाश उसके सामने आएं तो वह तीनों बदमाशों को पहचान लेंगे। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को नेशनल हाईवे जाम हटाने के लिए समझाया जा रहा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

कौन था मो. अनवर अली…जिसकी हुई हत्या

अलवर अली अपने जिले का जाना-पहचाना नाम था। बताया जाता है कि वह गुरुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके थे। अनवर खान का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसपर हत्या, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज थे। अनवर अली लोजपा लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष थे। वर्तमान में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (R) के सदस्य थे। अनवर आमस थाना क्षेत्र के सिहूली गांव के रहने वाले थे।

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -