9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

बल्ह में पत्नी बिना बताए घर से हुई फरार, पति ने थाने में लगाई ढूंढने की गुहार

Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह थाने के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के घर से अचानक गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है. पति का कहना है कि उसकी पत्नी बिना किसी को बताए घर से चली गई है। हर संभावित जगह पर उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।

पति ने बताया कि उसका और उसके सभी रिश्तेदारों का पता भी चला, लेकिन कहीं पता नहीं चला। उसका फोन बंद है और वह मायके भी नहीं गई है। पति ने अपने स्तर पर सभी जगह तलाश करने के बाद बल्ह पुलिस से उसकी तलाश करने की गुहार लगाई है।

महिला पिछले 4 दिनों से घर से लापता है। 17 मार्च को शिकायत दर्ज कराई गई थी। महिला के कोई संतान नहीं है। पीड़ित की पहचान गांव सूका रियूर तहसील बल्ह निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है और 25 वर्षीय पत्नी पूनम लापता है.

Latest news
Related news

Your opinion on this news: