शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

इमरान खान: जेल में हत्या की अफवाहों पर प्रशासन का बड़ा बयान, बताया कैसी है हालत

Share

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा को लेकर अटकलें तेज हैं। उनकी जेल में हत्या या ट्रांसफर की अफवाहें लगातार उड़ रही हैं। इस बीच अदियाला जेल प्रशासन ने इन सभी खबरों को पूरी तरह गलत बताया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वे जेल में सुरक्षित हैं और उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।

जेल प्रशासन ने बताई सच्चाई

अदियाला जेल प्रशासन ने मीडिया में चल रही खबरों को महज अफवाह करार दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इमरान खान का जेल से कोई ट्रांसफर नहीं हुआ है। वे अपनी बैरक में ही हैं और उन्हें जरूरी मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं। जेल अधिकारियों के मुताबिक, पूर्व पीएम की देखभाल में कोई कमी नहीं की गई है और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ें:  डोनाल्ड ट्रंप: सीरिया हमले में 3 अमेरिकियों की मौत, राष्ट्रपति बोले- चुन-चुनकर लेंगे बदला

मंत्री बोले- मिल रही फाइव स्टार सुविधाएं

दूसरी ओर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग ही दावा किया है। उनका कहना है कि इमरान खान को जेल में ‘फाइव स्टार’ होटल जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। आसिफ के मुताबिक, पूर्व पीएम के खाने का मेनू किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है। उनके पास टेलीविजन की सुविधा है और वे अपनी पसंद के चैनल देख सकते हैं। इसके अलावा उन्हें व्यायाम के लिए मशीनें भी दी गई हैं।

यह भी पढ़ें:  रूस-यूक्रेन संघर्ष: अमेरिका ने यूक्रेन को दी NATO जैसी सुरक्षा गारंटी की पेशकश, जेलेंस्की ने कहा - 'ऐतिहासिक निर्णय'

तीन हफ्ते से नहीं हुई मुलाकात

पीटीआई संस्थापक वर्ष 2023 से जेल में बंद हैं। आम तौर पर उनकी बहनें और पार्टी नेता उनसे मिलते रहते हैं। हालांकि, पिछले तीन हफ्तों से किसी की उनसे मुलाकात नहीं हुई है। संपर्क न होने से नाराज समर्थकों ने रावलपिंडी में जेल के बाहर जमकर नारेबाजी की। पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे समर्थकों के साथ मारपीट की है। पीटीआई ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News