
लेप्रोसी सरकारी हॉस्पिटल कंडवाड़ी में सरकारी जमीन काटे पेड़; वन विभाग को नही जानकारी
हिमाचल में भले ही पेड़ काटना मना हो, सरकार हर साल अरबों खर्च करके पेड़ बचाने में लगी हुई है। ताकि पर्यावरण की सुरक्षा हो सके। लेकिन कई जगह आज भी स्थिति बेहद चिंताजनक है। लोग पेड़ काटने में कोई कमी नही छोड़ रहे। फिर चाहे वह सरकारी अधिकारी हो या आम आदमी।

ताजा मामला पालमपुर के लेप्रोसी हॉस्पिटल का सामने आया है। जहां डॉक्टरों और अधिकारियों के होते हुए सरकारी जमीन पर बिना परमिशन पेड़ काटे जा रहे है। जानकारी के मुताबिक यह पेड़ वन विभाग की जमीन पर है और डाक्टरों की देख रेख में पेड़ों की कटाई हो रही है। जब हमने स्थानीय डीएफओ को कॉल किया तो आफिस से बताया गया कि उनको कुछ भी पता नही है। उन्होंने मामले को देखने की बात कही।

अब मामला उठ चुका है और देखना होगा कि वन विभाग इन लोगों के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है।