26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमक्राइम न्यूजLove Jihad in Palwal: इखलास ने मनोज बनकर फेसबुक पर युवती से...

Love Jihad in Palwal: इखलास ने मनोज बनकर फेसबुक पर युवती से की दोस्ती, कई बार किया रेप, अश्लील वीडियो बना कर लूटे पांच लाख

Click to Open

Published on:

Click to Open

Haryana News: पलवल के हथीन के एक युवक द्वारा लव जिहाद का मामला सामने आया है। युवक ने अपना धर्म छिपाकर देहरादून निवासी युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर ली और कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी ने अश्लील वीडियो बना कर युवती को ब्लैकमेल किया और पांच लाख रुपये हड़प लिए। सोमवार को आरोपी युवक को जिले के हथीन उपमंडल से उत्तराखंड की देहरादून पुलिस गिरफ्तार करके ले गई।

देहरादून कोतवाली के इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 17 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी का नाम इखलास है, जो मूलरूप से हथीन का रहने वाला है। देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रही एक युवती ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात 2019 में युवक से हुई। उसने फेसबुक पर अपना नाम मनोज बताया। उसने बताया कि वह गुरुग्राम की जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में पढ़ता है।

Click to Open

उसने युवती से दोस्ती की और शादी का झांसा दिया। कई बार वह देहरादून गया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पढ़ाई के नाम पर युवती से रुपये मांगे। युवती ने उसे ऑनलाइन माध्यम से रुपये ट्रांसफर किए। कुछ दिन बाद आरोपी ने बताया कि उसकी तबीयत खराब है, अच्छे डॉक्टर को दिखाने के लिए उसे रुपये की जरूरत है। युवती ने फिर उसे रुपये दिए।

युवक का यह व्यवहार देखकर युवती को जब उस पर संदेह हुआ तो वह खुद उसका पता लगाने के लिए गुरुग्राम आ गई। इस दौरान युवक उसे होटल ले गया। जब होटल में उसने अपनी आईडी दिखाई तो पता चला कि युवक का नाम मनोज नहीं, बल्कि इखलास है। इससे वह हैरान रह गई।

इसके बाद युवती देहरादून वापस चली गई और पुलिस से शिकायत की। हथीन थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के देहरादून से आई पुलिस टीम ने उनसे सहयोग मांगा तो उन्होंने अपनी टीम उनके साथ भेज दी। जहां पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके देहरादून ले गई।

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories