शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

आईआईटी मंडी ने NIRF रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग, 58वां स्थान हासिल किया

Share

Mandi News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है। संस्थान ने ऑल इंडिया कैटेगरी में 54.52 स्कोर के साथ 58वां रैंक हासिल किया है, जबकि पिछले वर्ष यह 72वें स्थान पर था।

रैंकिंग में 14 पायदान की छलांग

आईआईटी मंडी ने इस साल रैंकिंग में 14 पदों का सुधार किया है। यह संस्थान देश के दूसरे चरण के शीर्ष आईआईटी संस्थानों में शामिल है। संस्थान का स्थायी परिसर मंडी शहर से 14 किलोमीटर दूर स्थित है।

यह भी पढ़ें:  मंडी बादल फटने से कई इलाकों आई भारी बाढ़, तीन लोगों की हुई मौत; 50 से अधिक गाड़ियां मलबे में दबीं

शैक्षणिक और शोध उपलब्धियां

संस्थान ने अपनी स्थापना के बाद से 275 से अधिक शोध परियोजनाओं पर काम किया है। इन परियोजनाओं की कुल लागत 120 करोड़ रुपये से अधिक है। संस्थान ने 11 अंतरराष्ट्रीय और 12 राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग समझौते किए हैं।

उत्तर और दक्षिण कैंपस में विभाजित

आईआईटी मंडी परिसर उत्तर और दक्षिण कैंपस में विभाजित है। संस्थान लगातार शैक्षणिक और शोध गतिविधियों में नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। रैंकिंग में सुधार संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें:  Indian Railways: हिमाचल में फंसी भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन, 1843 करोड़ के फेर में अटका काम
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News