शनिवार, जनवरी 10, 2026
1.8 C
London

IGMC: मरीज को पीटने वाले डॉक्टर की ‘घर वापसी’, सरकार ने दी सख्त चेतावनी के साथ राहत

Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक बड़ी ताजा खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने आईजीएमसी (IGMC) के डॉ. राघव निरूला की बर्खास्तगी का आदेश रद्द कर दिया है। मरीज के साथ मारपीट के आरोप में डॉ. राघव को नौकरी से निकाल दिया गया था। विभागीय जांच समिति की सिफारिशों के आधार पर यह फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य सचिव प्रियंका बासू ने बहाली के आदेश जारी किए हैं।

जांच रिपोर्ट और माफीनामा

इस ताजा खबर के मुताबिक, जांच समिति ने 2 जनवरी को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। समिति ने पाया कि घटना के लिए दोनों पक्ष जिम्मेदार थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि डॉ. राघव के खिलाफ पहले कोई शिकायत नहीं थी। डॉक्टर ने समिति के सामने बिना शर्त माफी मांगी। उन्होंने अपनी गलती पर गहरा दुख भी जताया। इसी आधार पर उन्हें एक और मौका दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  बिलासपुर की सोनिका: टीजीटी टीचर से डेयरी उद्यमी बनीं, हर महीने कमा रहीं 74 हजार; जानें सफलता की कहानी

भविष्य के लिए सख्त चेतावनी

सरकार ने डॉ. राघव को अनुशासन में रहने की हिदायत दी है। उन्हें भविष्य में मेडिकल एथिक्स और पेशेवर आचरण का सख्ती से पालन करना होगा। आदेश में साफ कहा गया है कि यदि दोबारा ऐसी गलती हुई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 22 दिसंबर को वार्ड में मरीज अर्जुन और डॉक्टर के बीच हाथापाई हुई थी। इसके बाद उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया था।

Hot this week

Related News

Popular Categories