शुक्रवार, जनवरी 16, 2026
4.7 C
London

‘जमीन चाहिए तो दारू-मुर्गा लाओ’, मंत्री के सामने फूट-फूटकर रोया गरीब, फिर जो हुआ…

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के दौरान हड़कंप मच गया। एक गरीब फरियादी ने कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी के सामने राजस्व विभाग की पोल खोल दी। पीड़ित ने भरी सभा में आरोप लगाया कि अधिकारी काम के बदले ‘शराब और मीट’ मांगते हैं। यह शिकायत सुनते ही मंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने मंच से ही अधिकारियों को फटकार लगाई। मंत्री ने उपायुक्त (DC) को तुरंत उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

‘साहब! मैं गरीब हूं, कहां से लाऊं दारू-मुर्गा’

कोट पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्मली गांव के सीता राम ने अपनी व्यथा सुनाई। सीता राम ने बताया कि वह दिहाड़ी-मजदूरी करता है। उसे अपनी पुश्तैनी जमीन का बंटवारा (तकसीम) करवाना है। इसके लिए वह लंबे समय से दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। पीड़ित ने मंत्री को बताया कि विभाग के कुछ कर्मचारी काम के बदले शराब और मीट की पार्टी मांगते हैं। वह गरीब है और यह मांग पूरी नहीं कर सकता, इसलिए उसकी फाइल को जानबूझकर लटकाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: सरोह दलित बस्ती के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी, जानें क्यों

शौचालय तक नहीं बना पा रहा परिवार

सीता राम ने बताया कि जमीन का बंटवारा न होने से उसका परिवार नारकीय जीवन जी रहा है। जगह तय न होने के कारण वह घर में शौचालय तक नहीं बना पा रहा है। उसने बताया कि वह पहले भी डीसी के सामने गुहार लगा चुका है। साल 2024 में नायब तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण भी किया था। इसकी रिपोर्ट भी तैयार हुई, लेकिन धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज भी फाइल धूल फांक रही है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, पंचायत चुनाव नहीं होंगे स्थगित; समय पर पूरी होगी चुनाव प्रक्रिया

मंत्री ने लगाई अफसरों की क्लास, फाइल तलब

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने फरियादी की बात सुनकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति से ऐसी मांग करना भ्रष्टाचार के साथ-साथ अमानवीय भी है। मंत्री ने साफ किया कि अगर जांच में आरोप सही मिले, तो दोषी कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है। मंत्री के आदेश के बाद डीसी ने तुरंत मामले की फाइल अपने पास मंगवा ली है। अब यह पता लगाया जाएगा कि किस अधिकारी की टेबल पर फाइल रुकी थी और अनैतिक मांग कौन कर रहा था।

Hot this week

Related News

Popular Categories