शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Hyderabad: सिडनी हमले के आरोपी का भारत से निकला गहरा नाता, पिता के जनाजे में भी नहीं आया था साजिद अकरम

Share

Hyderabad News: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए हमले के तार Hyderabad से जुड़ गए हैं। बोंडी बीच पर यहूदियों पर हमला करने वाला साजिद अकरम मूल रूप से यहीं का है। वह साल 1998 में देश छोड़कर ऑस्ट्रेलिया चला गया था। तेलंगाना पुलिस ने उसके परिवार को ढूंढ निकाला है। पुलिस के मुताबिक साजिद का अपने परिवार से बहुत कम संपर्क था।

आर्मी से जुड़े थे पिता

पुलिस ने साजिद के परिवार का पता टोली चौकी की अल हसनथ कॉलोनी में लगाया है। जांच में सामने आया है कि साजिद के पिता सेना में अधिकारी थे। उनका बड़ा भाई पेशे से डॉक्टर है। Hyderabad छोड़ने के बाद साजिद अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं आया था। साल 2009 में उसके पिता का निधन हुआ था। डीजीपी शिवधर रेड्डी के मुताबिक वह 27 सालों में सिर्फ 6 बार ही भारत आया था।

यह भी पढ़ें:  सड़क हादसा: मंडी के भांबला में स्कूटी स्किड होने से बुजुर्ग की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

ऑस्ट्रेलिया में हुआ कट्टरपंथी

पुलिस रिपोर्ट बताती है कि साजिद ISIS की विचारधारा से प्रभावित था। उसके कट्टरपंथी बनने में भारत का कोई हाथ नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस को शक है कि वह सिडनी में ही रेडिकलाइज हुआ। साजिद का बेटा नवीद भी इस रास्ते पर चल पड़ा था। नवीद ने सिडनी में धार्मिक कोर्स किया था। उसकी गाड़ी से देसी बम और ISIS के झंडे मिले हैं।

परिवार को नहीं थी खबर

साजिद जब भी Hyderabad आता था, तो सिर्फ संपत्ति के काम से आता था। पूछताछ में परिवार ने बताया कि उन्हें साजिद और नवीद की गतिविधियों की जानकारी नहीं थी। साजिद का भारत में कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। इस हमले में तीन भारतीय छात्र भी घायल हुए हैं। इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:  मंडी कांड: राजस्व टीम पर दराट से हमले का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News