26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

दुबई कमाने गया पति 21 साल बाद लौटा, किसी और के इश्क में पागल पत्नी ने करवा दी हत्या, यहां पढ़ें पूरी क्राइम स्टोरी

Click to Open

Published on:

Click to Open

Bihar News: बिहार में छह बच्चों की मां पर प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने अपने पति की हत्या करवा दी। मामला गोपालगंज जिले के लाढपुर गांव का है। असल में 22 मई की रात को मछली व्यवसायी मोहम्मद मियां की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अब इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।

दरअसल, मछली व्यवसायी की पत्नी नूरजहां खातून ने अपने प्रेमी नौशाद आलम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। दोनों ने व्यवसायी की हत्या करवाने के लिए सुपारी किलर की मदद ली थी। पुलिस ने हत्यारों के पास से 75 हजार रुपये, एक पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल औऱ एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

Click to Open

असल में व्यवसायी की पत्नी का नौशाद आलम के साथ अफेयर चल रहा था। इसी बात को लेकर व्यवसायी औऱ उसकी पत्नी के बीच बहस होती रहती थी। व्यवसायी अपनी पत्नी को मारता-पीटता था। जिससे परेशान होकर पत्नी ने अपने पति को मरवाने की प्लानिंग की। उसने सुपारी किलर मंसूर आलम और परवेज आलम को पति की हत्या के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी। सुपारी के पैसों में से एक पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस खऱीदे गए।

फोन पर पति की चीखें सुन रही थी पत्नी

जिस रात सुपारी किलर्स महिला के पति को मार रहे थे वह उनसे मोबाइल पर बात कर रही थी और खिड़की से देख रही थी। उसके सामने ही हत्यारों ने उसके पति को मार डाला। गोली लगने के बाद पति की चिल्ला रहा था जिसकी आवाज महिला फोन पर सुन रही थी।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open