23.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

नशे में ससुराल पहुंचे पति ने गंडासे से काट डाले पत्नी के हाथ-पैर, आरोपी पति गिरफ्तार

Uttar Pradesh News: रायबरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी का एक हाथ और दोनों पैर गड़ासे से काट दिया. जिससे चीख-पुकार मचने से मौके पर भीड़ जमा हो गई। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस संबंध में सीओ लालगंज महिपाल पाठक ने बताया कि सरेनी क्षेत्र के रामखेड़ा गांव निवासी शिवकला (27) पुत्री स्व. महावीर की शादी कानपुर जिले के झकरकटी निवासी वासुदेव के बेटे कपिल से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। इससे परेशान होकर शिवकला अपने मायके में रह रही है। रविवार रात कपिल शराब के नशे में अपनी ससुराल पहुंचा। इसके बाद करीब चार बजे वह पत्नी से झगड़ने लगा. जब पत्नी ने विरोध किया तो उसने तलवार से उसका एक हाथ और दोनों पैर काट दिये. चीख पुकार मची तो परिवार समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

- विज्ञापन -

खून से लथपथ महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया कि एक महिला को गंभीर हालत में सीएचसी भोजपुर से रेफर किया गया है। परिजनों ने बताया कि पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया है. महिला की हालत गंभीर है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. सीओ लालगंज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -