20.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

पति ने गर्लफ्रेंड के साथ की कोर्ट मैरिज, पत्नी ने किया विरोध; पति ने ले ली पत्नी की जान

Uttar Pradesh News: अलीगढ़ में पति द्वारा पत्नी की हत्या किये जाने से सनसनी फैल गई. पति ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कोर्ट मैरिज की, जब इसका विरोध पत्नी ने किया तो उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. वहीं, मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है. 8 महीने पहले ही मृतका की शादी आरोपी पति से हुई थी.

यह वारदात अलीगढ़ जिले की अतरौली कोतवाली के गांव मौसमपुर की है. जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव गालिमपुर निवासी भगवना देवी की शादी गांव मौसमपुर निवासी अजीत से मार्च के महीने में हुई थी. मृतका के चाचा पूरन सिंह ने बताया कि शादी में हैसियत के मुताबिक दान-दहेज दिया गया था. उनका आरोप है कि शादी से पहले ही अजीत का किसी दूसरी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

- विज्ञापन -

गर्लफ्रेंड से शादी करने से हुआ विवाद, कर दी हत्या

इसी बीच उन लोगों ने कोर्ट में शादी कर ली. इसकी जानकारी मृतका भगवान देवी ने अपने परिजनों को दी थी. इस बात को लेकर घर में पारिवारिक कलह होने लगी थी. जानकारी मिलने पर मृतका के मायके पक्ष के लोग उसकी ससुराल पहुंचे. उन्होंने पत्नी के होते हुए किसी दूसरी प्रेमिका लड़की के साथ प्रेम संबंध रचते हुए कोर्ट मैरिज किए जाने को लेकर विरोध किया था. मृतका के चाचा पूरन सिंह ने बताया कि कई बार गांव के अंदर पंचायत भी जुड़ी ओर अजीत को समझाया भी गया था. बावजूद इसके अजीत अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.

‘कमरे में पड़ी थी बेटी की लाश’

पूरन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अजीत के द्वारा मायके पक्ष के लोगों को फोन कर सूचना दी गई की उनकी बेटी कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके रो रही है. जानकारी मिलने के बाद जब मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो उनकी बेटी की लाश कमरे के अंदर पड़ी हुई थी. उनका कहना है कि उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान मौजूद थे. आरोप है कि अजीत ने प्रेमिका से कोर्ट मैरिज के विरोध करने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी.

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -