Haryana News: फर्जी लोन ऐप्स के जरिए होने वाली घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दो महीने में साइबर पुलिस के पास ऐसे 15 मामले आए हैं. ये वो लोग हैं जिन्होंने इन ऐप्स से लोन लिया और साइबर धोखाधड़ी के जाल में फंस गए.
साइबर जालसाजों ने अतिरिक्त कर्ज वसूलने के लिए इन लोगों को बदनाम करने की धमकी दी। घबराए लोगों पर चार गुना कर्ज चढ़ गया। पुलिस के मुताबिक, ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
साइबर जालसाजों के निशाने पर सिर्फ बड़ी रकम लेने वाले लोग ही नहीं होते, बल्कि पांच से छह हजार रुपये की रकम लेने वाले भी होते हैं। सेक्टर-66 निवासी राहुल कुमार का कहना है कि उन्होंने एक ऐप के जरिए पांच हजार रुपये का तत्काल लोन लिया था। इसके बदले में उन्होंने 5400 रुपये का भुगतान किया, फिर भी उनसे और पैसे की मांग की गई। मना करने पर उसने उसकी फर्जी अश्लील फोटो सभी जानकारों को भेजने की धमकी दी। ऐसे में उन्होंने हिम्मत जुटाकर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई तो उनका नंबर बंद हो गया. इसी तरह सेक्टर-53 निवासी सोनू शुक्ला ने बताया कि मैंने लिया हुआ लोन दे दिया है, उसके बाद भी ठग और पैसे मांग रहे हैं।
पैसे नहीं देने पर फर्जी फोटो बनाकर मेरे सभी रिश्तेदारों को भेज दी गई। जिसके बाद सभी रिश्तेदारों को बताना होगा कि हकीकत क्या है. इसके चलते वह पांच दिन से ऑफिस नहीं गए हैं। वह अवसाद से घिरा हुआ है.
आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। कई परेशान लोग आत्महत्या की कगार पर हैं. दरअसल, लोन देते समय आरोपी पीड़ित के मोबाइल के कॉन्टैक्ट नंबर, फोटो, वीडियो आदि का एक्सेस ले लेते हैं। फिर अश्लील मैसेज, वीडियो और फोटो भेजने के नाम पर ब्लैकमेल करते हैं। कुछ आरोपी तो पुलिसकर्मियों को धमकी भी दे रहे हैं.
ये सावधानी बरतें
- फर्जी लोन ऐप्स से दूर रहें, आरबीआई रजिस्टर्ड लोन ऐप्स का ही इस्तेमाल करें।
- आप NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) कंपनी से भी लोन ले सकते हैं।
- अगर आपको साइबर जालसाज परेशान कर रहे हैं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
- इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दें. ताकि जालसाज वहां गलत न लिख सकें।