शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

HPU Shimla: सितंबर-अक्तूबर में होंगी स्नातक अनुपूरक परीक्षाएं, 10 सितंबर तक भरें फॉर्म

Share

Shimla News: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक डिग्री कोर्स की अनुपूरक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं सितंबर और अक्तूबर महीने में आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पोर्टल खोल दिया है। परीक्षार्थी 10 सितंबर तक अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

छात्र विश्वविद्यालय के एग्जाम पोर्टल nexams.hpushimla.in पर जाकर अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर फॉर्म भर सकते हैं। दस सितंबर के बाद फॉर्म भरने वाले छात्रों को लेट फीस जमा करनी होगी। विश्वविद्यालय ने इसकी पूरी जानकारी अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है।

यह भी पढ़ें:  मंडी के झलोगी टनल के मुहाने पर हुआ भूस्खलन, 30 वाहन फंसे, 100 लोगों को किया रेस्क्यू; जानें कब तक खुलेगा राजमार्ग

परीक्षा योजना और केंद्र

परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि प्रदेश भर में लगभग 31 परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। न्यूनतम सौ परीक्षार्थियों वाले केंद्रों को ही मान्यता दी जाएगी। कम छात्र संख्या वाले केंद्रों को विश्वविद्यालय मर्ज भी कर सकता है।

पात्र छात्र

बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री के पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्र परीक्षा दे सकेंगे। सीडीओई दूरवर्ती शिक्षण संस्थान के जनवरी बैच के छात्र भी इन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। मार्च-अप्रैल में हुई परीक्षाओं में कंपार्टमेंट पाने वाले छात्र अनुपूरक परीक्षा दे सकेंगे।

यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी: नेशनल हेराल्ड केस में सत्य की जीत, विनय कुमार बोले- बेनकाब हुई मोदी सरकार

आवश्यक दस्तावेज

छात्रों को ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की हार्ड कॉपी संबंधित संस्थान में जमा करवानी होगी। संस्थान के निदेशक या प्राचार्य छात्रों की पात्रता की जांच करेंगे। विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों से समय पर फॉर्म जमा करने की अपील की है।

परीक्षार्थियों की संख्या

हर साल होने वाली इन अनुपूरक परीक्षाओं में औसतन तीन से चार हजार छात्र भाग लेते हैं। विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की सुचारु व्यवस्था के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी समय रहते मिल जाएगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News