33.1 C
Delhi
बुधवार, 27 सितम्बर,2023

एचपीएस परियोजना ने बनाया सर्वश्रेष्ठ मासिक कीर्तिमान, जानें एक महीने में कितना किया बिजली का उत्पादन

- विज्ञापन -

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के शिमला में रामपुर बुशहर (Rampur Bushahr) के एचपीएस परियोजना ने 31 अगस्त को 337.1653 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक कीर्तिमान स्थापित किया है।

जब से परियोजना में विद्युत उत्पादन प्रारंभ हुआ तब से अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन रहा है। जुलाई 2021 में 335.9057 मिलियन यूनिट की तुलना में जुलाई 2023 में 337.1653 मिलियन यूनिट उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ मासिक कीर्तिमान स्थापित किया गया है।

- विज्ञापन -

अधिकारी और कर्मचारी कंट्रोल रूम में हुए एकत्रित

इसके अतिरिक्त इस माह विद्युत उत्पादन के लिए मशीन की संचयी उपलब्धता 107.197 प्रतिशत रही। 31 अगस्त को रात नौ बजकर 14 मिनट पर परियोजना प्रमुख विकास मारवाह समस्त वरिष्ठ अधिकारियों एवं विद्युत गृह के कर्मचारियों सहित कंट्रोल रूम में एकत्रित हुए व इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक पल बताया।

उन्होंने एसजेवीएन प्रबंधन का आभार व्यक्त किया, जिनके दिशानिर्देश से यह संभव हो सका। उन्होंने इस सफलता के पीछे एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं अन्य निदेशक मंडल के निर्देशन का बहुत बड़ा हाथ बताया। उन्होंने बताया कि विषम परिस्थितियों के बावजूद एसजेवीएन प्रबंधन के समय-समय पर लिए गए उचित निर्णयों एवं दिशा-निर्देशों की वजह से यह उपलब्धि हासिल की है।

परियोजना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों दी गई शुभकामनाएं

विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने विजन वर्ष 2023-24 में 5000, वर्ष 2025 में 12000 एवं वर्ष 2040 में 25000 मेगावॉट की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों एवं अन्य कामगारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। रामपुर बुशहर परियोजना में उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित करने के मौके पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारी। इस दौरान सभी को बधाई दी गई।

- विज्ञापन -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार