शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

HPPSC Result: हिमाचल प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, 71 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित

Share

Shimla News: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को बड़ा अपडेट जारी किया है। आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 71 उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किया गया है। चयनित अभ्यर्थी अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होंगे।

599 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

आयोग ने मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर से 1 अक्तूबर तक किया था। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले कुल 668 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य पाए गए थे। इनमें से 599 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के सभी अनिवार्य प्रश्नपत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। HPPSC ने अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर ही यह रिजल्ट तैयार किया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश बाढ़: 1311 सड़कें बंद, 6 हाइवे ठप; कांगड़ा-मंडी में रेड अलर्ट

जल्द जारी होगा इंटरव्यू शेड्यूल

आयोग ने स्पष्ट किया है कि चयनित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अभी प्रोविजनल है। सभी आवश्यक दस्तावेजों और पात्रता मानकों की जांच के बाद ही इसे अंतिम माना जाएगा। पर्सनैलिटी टेस्ट की तारीखें और विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार वेबसाइट पर नियमित नजर बनाए रखें।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News