35.1 C
Delhi
गुरूवार, 21 सितम्बर,2023

HPCL Jobs: आप भी हासिल कर सकते है 70 हजार से 2 लाख सैलरी वाली यह सरकारी नौकरी; यहां पढ़े पूरी डिटेल

- विज्ञापन -

HPCL Jobs: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन मांगे गए पदों में से एक पद पर 2.80 लाख रुपये सैलरी ऑफर की गई है. इस पदों पर आवेदन 18 अगस्त से शुरू हो गए हैं. आवेदन की लास्ट डेट 18 सितंबर है. कई पद ऐसे भी हैं जिनपर सैलरी 2 लाख तक ऑफर की गई है. डिटेल में समझिए क्या हैं वे पद, किस पर कितना है पे स्केल.

General Manager (O/o Company Secretary) पद के लिए 1 वैंकेंसी है. इस पर पे स्केल (120000-280000) तक बताया गया है. ये जानकारी हिंदुस्तान पेट्रोलियम की और से जारी नोटिफिकेशन में दी गई है. इस पद के लिए वे ही कैंडिडेट्स एलिजिबल हैं, जिनके पास बताए गए फील्ड में 21 साल का तजुर्बा हो. इस पद के लिए 50 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.

- विज्ञापन -

एलिजिबिलिटी- इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की फेलो मेंबरशिप हो या Associate हो. साथ में किसी डिसीप्लीन में ग्रेजुएशन हो. एडिशनल क्वालीफिकेशन में चार्टर्ड अकाउंटेंसी/कोस्ट अकाउंटेंसीट/ लॉ किया हो. (Chartered Accountancy/ Cost Accountancy/ Law is desirable).

वे पद जिनपर पे स्केल 2 लाख तक ऑफर किया गया है- Manager –Biofuel Plant Operations पद के लिए भी 1 वैकेंसी है. इसके लिए पे स्केल (70000-200000) तक है. इसके लिए 6 साल का तजुर्बा हो. कैंडिडेट ने 4 साल के फुल टाइम रेगुलर इंजीनियरिंग कोर्स में केमिकल इंजीनियरिंग की हो.

- विज्ञापन -

Manager- CBG Plant Operations पद के लिए भी इसी क्वालीफिकेशन के साथ पे स्केल (70000-200000) तक है. Manager- NonFuel Business पद के लिए भी पे स्केल (70000- 200000) तक है. इसके लिए MBA या PGDM के साथ Sales/ Marketing/Operations में स्पेशलाइजेशन किया हो. 4 साल के फुल टाइम रेगुलर इंजीनियरिंग कोर्स में केमिकल/Mechanical/Electrical/ Instrumentation/Civil इंजीनियरिंग की हो. इन पदों के लिए डिटेल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार