Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए 12वीं कक्षा का परिणाम इस मर्तबा पिछले वर्ष के मुकाबले 14.57 फीसदी कम दर्ज किया गया है। पिछले वर्ष फेल होने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा मात्र 1,889 था, जबकि इस बार फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 8,139 पहुंच गई है।
वर्ष 2018-19 में 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम में 70.18, 2019-20 में 76.07 और 2020-21 में 92.77 फीसदी दर्ज किया गया था। वहीं वर्ष 2021-22 में 12वीं कक्षा का परिणाम 93.91 फीसदी रहा था, जबकि इस बार पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या मात्र 79.4 फीसदी तक रह गई है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि 12वीं कक्षा के परिणाम को रिकॉर्ड समय में घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि अगले पांच-छह दिन में दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को भी घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा का परिणाम लगभग तैयार है। अंतिम रूप दिया जा रहा है।