Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने शनिवार को बारहवीं कक्षा के सभी संकायों का 2022-23 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। ओवरऑल मेरिट और साइंस संकाय में ऊना की ओजस्विनी उपमन्यु 98.6 फीसदी अंक लेकर प्रदेश में टॉपर रही हैं। वाणिज्य संकाय में सिरमौर की वृंदा ठाकुर 98.4 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही हैं।
कला में तरनीजा, दिव्या ज्योति, नूपुर और जयेश ने संयुक्त रूप से 97.4 फीसदी अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। पहली बार परिणाम में सरकारी स्कूलों का डंका बजा है जबकि बेटियों ने फिर परचम लहराया है। इस बार परिणाम 79.4 फीसदी रहा है, जो पिछले वर्ष से 14.51 फीसदी कम है। मेरिट के 110 में से 67 स्थान सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने हासिल किए हैं जबकि प्राइवेट स्कूलों के बच्चे 43 स्थानों पर ही जगह बना पाए हैं। इनमें 89 लड़कियां और 21 लड़के शामिल हैं। आलओवर मेरिट सूची में सरकारी स्कूलों ने अपना परिणाम सुधारा है।
आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान संकाय की मेरिट लिस्ट में पहले तीन स्थानों पर सरकारी स्कूलों ने कब्जा जमाया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 1,05,369 परीक्षार्थी बैठे थे।
81 का आरएलडी, 13 का पीआरएस, 12 का पीआरसी और 28 परीक्षार्थियों के परिणाम को री-अपीयर घोषित किया गया है।
वहीं 12वीं कक्षा की पास प्रतिशतता 79.4 फीसदी रही है, जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले 14.51 फीसदी कम है।