रविवार, जनवरी 18, 2026
7 C
London

HP Police Bharti: खाकी वर्दी का सपना हुआ पूरा, 1045 युवाओं को सीएम देंगे तोहफा, डरोह में होगी ट्रेनिंग

Himachal News: हिमाचल प्रदेश पुलिस को जल्द ही नई ताकत मिलने वाली है। प्रदेश को 1,045 नए कांस्टेबल मिलने जा रहे हैं। 2025 बैच के चयनित अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। विभाग ने उन्हें ट्रेनिंग के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है। चयनित युवाओं को पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज (PTC) डरोह में रिपोर्ट करनी होगी। उन्हें सिर्फ एक सप्ताह का नोटिस दिया जाएगा।

ट्रेनिंग का कड़ा शेड्यूल और सिलेबस

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेज दिया है। रंगरूटों को रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स (RTC) से गुजरना होगा। इसके बाद उन्हें फील्ड ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग में कानून और पुलिसिंग के गुर सिखाए जाएंगे। उन्हें आईपीसी और सीआरपीसी जैसे कानूनों का पाठ पढ़ाया जाएगा। साथ ही हथियार चलाने और अपराध स्थल की जांच करने की ट्रेनिंग मिलेगी। शारीरिक दक्षता के लिए दौड़ और ऊंची कूद का अभ्यास होगा।

यह भी पढ़ें:  नग्न करके लोहे की तारों से पीटा, हिमाचल के युवक के साथ हैवानियत, रूह कंपा देगा मंजर

जींस-टीशर्ट पर बैन, लाने होंगे ये कपड़े

ट्रेनिंग सेंटर में अनुशासन का पूरा ध्यान रखा जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। जींस और टी-शर्ट पहनने पर सख्त मनाही रहेगी। रंगरूटों को अपने साथ फॉर्मल कपड़े लाने होंगे। इसमें नीला ब्लेजर, ग्रे ट्राउजर, सफेद शर्ट और काले चमड़े के जूते शामिल हैं। उन्हें दैनिक उपयोग का जरूरी सामान भी साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम देंगे नियुक्ति पत्र, परिवार भी होगा शामिल

ट्रेनिंग पूरी होने पर 369 महिला और 676 पुरुष कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे। मुख्यमंत्री ‘रोजगार संकल्प मेला’ में ये पत्र बांटेंगे। यह पल इन युवाओं के लिए बेहद खास होगा। इस मौके पर चयनित अभ्यर्थियों के परिवार के दो से तीन सदस्य भी मौजूद रहेंगे। सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अभ्यर्थियों को समय पर सूचित करें।

यह भी पढ़ें:  मनाली में ताजा बर्फबारी ने बिछाई सफेद चादर, पर्यटक बर्फ गिरने का नजारा ले रहे हैं एंजॉय

Hot this week

Related News

Popular Categories