29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

HP हाई कोर्ट ने आनी को नगर पंचायत बनाने वाली अधिसूचना मामले की पुनर्विचार याचिका की खारिज

Click to Open

Published on:

Shimla News: हाईकोर्ट ने आनी को नगर पंचायत बनाने वाली अधिसूचना को गैर कानूनी ठहराने वाले आदेश के खिलाफ दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया. वहीं, एक अन्य मामले में सोलन जिले के छावनी एरिया में रहने वाली जनता को राहत देते हुए छावनी बोर्ड द्वारा पानी की दरों को बढ़ाने के निर्णय को निरस्त कर दिया.

Click to Open

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने आनी को नगर पंचायत बनाने वाली अधिसूचना को गैर कानूनी ठहराने वाले आदेश के खिलाफ दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है. मामले के अनुसार हाईकोर्ट ने 15 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत आनी के गठन की अधिसूचना को खारिज किया था. इस पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई थी. हाईकोर्ट ने इस पुनर्विचार याचिका को भी खारिज कर दिया.

पुनर्विचार याचिका दायर की गई

प्रार्थी गुलाब सिंह ठाकुर व अन्यों ने ये पुनर्विचार याचिका दायर की थी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने पुनर्विचार याचिका खारिज की है. पिछले साल हाईकोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट किया था कि यदि आने वाले समय में आनी का नगर पंचायत के रूप में गठन करना हो तो कानून के अनुसार सारी प्रक्रिया अमल में लाई जाए. उसके बाद सरकार ने आनी को नगर पंचायत बनाए जाने से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी.

27 अक्टूबर 2022 को दी गई चुनौती

मामले के अनुसार चेतराम व अन्य प्रार्थियों ने 27 अक्टूबर 2022 को आनी चेतराम व अन्य प्रार्थियों ने 27 अक्टूबर 2022 को आनी को नगर पंचायत बनाए जाने संबंधी अधिसूचना को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत बखनाओ से मंझादेश, आनी से फरैनली, कराना पंचायत से कराना गांव को, कुंगस पंचायत से कुंगस गांव को और नमहोग पंचायत से जबान गांव को निकालते हुए नगर पंचायत आनी का गठन करने की अधिसूचना जारी की थी. इस प्रक्रिया को लेकर आरोप लगाया गया था कि कुल्लू जिले के उपायुक्त ने बिना किसी प्रस्ताव के खुद ही नगर पंचायत आनी बनाए जाने की कवायद शुरू कर दी थी.

मामले में अगला मोड़ आया

प्रार्थियों के अनुसार उनकी आपत्तियों पर विचार किए बिना ही नगर पंचायत के गठन की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई थी. इस पर अदालत ने प्रार्थियों की दलीलों से सहमति जताते हुए आनी नगर पंचायत के गठन की अधिसूचना को गैरकानूनी ठहराते हुए खारिज कर दिया था, फिर मामले में अगला मोड़ आया. इस साल 16 मई को सरकार की ओर से नगर पंचायत आनी के गठन के लिए कुछ क्षेत्रों को इसमें शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है. हाईकोर्ट ने भी आनी को नगर पंचायत बनाने वाली अधिसूचना को गैर कानूनी ठहराने वाले आदेश के खिलाफ दाखिल की गई पुनर्विचा याचिका को खारिज कर दिया. अब राज्य सरकार का रास्ता साफ हो गया है.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open