HPBOSE 10th Result 2023: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10th क्लास Term-2 का रिजल्ट आज यानी की 25 मई को घोषित कर दिया गया है। शिक्षा बोर्ड की ओर से दोपहर बाद करीब ढाई बजे परिणाम घोषित किया गया है।
कुल्लू के बजौरा स्थित सनावर वैली पब्लिक स्कूल की मानवी ने 700 में से 694 अंक लेकर प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया है।
बोर्ड सचिव डा. विशाल शर्मा ने बताया कि इस दसवीं कक्षा में टर्म एक व टर्म दो में 90 हजार 635 विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में भाग लिया है। पिछले साल दसवीं कक्षा का परिणाम 29 जून को घोषित किया गया था। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गयी है।
आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।