29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

बाबा वेंगा को दिल दहला देने वाली भविष्यवाणियां, लैब में पैदा होंगे बच्चे, लाखों लोग होने बीमारियों के शिकार

Click to Open

Published on:

Baba Vanga Ki Bhavishyavani : देश-दुनिया में ऐसी कई जानी-मानी शख्सियत हैं, जिन्होंने अपने जीवन काल में दुनिया में घटने वाली घटनाओं की भविष्यवाणी की थी। इन्हीं में से एक थी प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं में से एक बाबा वेगा।

Click to Open

उनकी आंखें भला दुनिया नहीं देख सकती थी लेकिन उन्होंने देश-दुनिया के लिए ऐसी-ऐसी बातें कही जो आगे चलकर सच साबित हुई। आज हम बाबा वेंगा की उन भविष्यवाणिओं के बारे में बात करेंगे जो उन्होंने साल 2023 के लिए की थी। वहीं ये भी जानेंगे कि उनकी अब तक कौन-कौन सी बातें सच साबित हो चुकी हैं।

लैब में पैदा होंगे बच्चे

बाबा वेंगा ने साल 2023 के लिए एक बेहद ही चौंकाने वाली भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि आने वाले सालों में बच्चे मां की कोख से नहीं बल्कि लैब में पैदा होंगे। इतना ही नहीं वैज्ञानिकों के इस अविष्कार की वजह से माता-पिता बच्चे का रंग और लिंग तक तय कर पाएंगे। अगर बाबा वेंगा की यह बात सच हुई तो कुदरत का नियम पूरी तरह पलट जाएगी और हर तरफ हाहाकार मच सकता है।

लाखों लोग आ सकते हैं बीमारी की चपेट में

बाबा वेंगा के मुताबिक, साल 2023 में पूरी दुनिया बीमारी की चपेट में आ सकती है। बाबा वेंगा ने कहा था कि भविष्य में बिजली संयंत्र में विस्फोट हो सकता है, जिसके जहरीले बादल पूरी दुनिया में फैल सकते हैं। इस कारण लाखों लोग गंभीर बीमार की चपेट में आ सकते हैं।

आ सकता है भयंकर तूफान

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2023 में दुनिया के कई भागों में भयंकर तूफान आ सकता है। उन्होंने कहा था कि इस साल सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा का विस्फोट हो सकता है। इससे निकलने वाले जहीरले रेडिएशन का असर धरती पर होता, जिसका असर लोगों के जीवन पर पड़ेगा।

कौन है बाबा वेंगा के बारे में

बाबा वेंगा बुल्गारिया में रहने वाली एक दृष्टिहीन महिला थीं। 12 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी। बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था और उनकी मौत 1996 में हुई थी। आपको बता दें कि बाबा वेंगा ने 5079 तक की भविष्यवाणियां की थी।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open