शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

चंबा में भीषण सड़क हादसा, कार खाई में गिरने से युवक की मौत

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। चंबा-जोत मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी

मृतक की पहचान राकेश कुमार (पुत्र चूहडू राम) के रूप में हुई है। वह गांव बडबेही, डाकघर वख्तपुर का निवासी था। राकेश अपनी ऑल्टो कार में चंबा से घर लौट रहा था।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, राकेश जब भटालवां मंदिर के पास पहुंचा तो अचानक उसकी कार नियंत्रण खोकर गहरी खाई में जा गिरी। देर रात होने के कारण किसी को हादसे की जानकारी नहीं मिली।

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान: स्वतंत्रता दिवस पर हवाई फायरिंग में 3 की मौत, 8 साल की बच्ची भी शामिल

अगले दिन मिला शव

सुबह स्थानीय लोगों ने खाई में गिरी कार देखी तो सुल्तानपुर पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राकेश को मृत अवस्था में बाहर निकाला।

पुलिस ने की कार्रवाई

चंबा एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पहाड़ी इलाकों में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें:  ऑनलाइन किताबें: मंडी के छात्रों का आधे दाम पर किताबें बेचने का अनूठा प्रोजेक्ट, यहां पढ़ें डिटेल
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News