शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हनीट्रैप: युवक ने युवती और पूर्व सरपंच सहित 7 पर लगाया फंसाने का आरोप, जानें हैरान कर देने वाला मामला

Share

Rajasthan News: पाली जिले के फालना थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती, पूर्व सरपंच सहित सात लोगों पर हनीट्रैप का गंभीर आरोप लगाया। युवक का कहना है कि उसे किडनैप कर मारपीट की गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। उसने बताया कि युवती ने पहले भी उस पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप लगाकर जेल भिजवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुरानी रंजिश और हनीट्रैप का आरोप

युवक ने बताया कि 2020 में युवती का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। युवती ने उस पर शक करते हुए मुकदमा दर्ज कराया और पांच लाख रुपये लेकर समझौता किया। युवक जमानत पर बाहर है। उसका कहना है कि युवती और उसके साथी हनीट्रैप के जरिए लोगों को फंसाकर पैसे वसूलते हैं। इस घटना ने उसके जीवन को पूरी तरह प्रभावित किया है। वह डर और अपमान के साये में जी रहा है।

यह भी पढ़ें:  हरिद्वार पुलिस: भगवा चोला पहनकर ठगी करने वाले दिल्ली के स्वामी समेत तीन गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

किडनैप और मारपीट की घटना

18 मई 2024 को युवक गांव लौटा। मंदिर जाते समय स्कॉर्पियो में सवार पूर्व सरपंच और छह-सात लोगों ने उसका रास्ता रोका। उसे सुनसान मकान में ले जाकर कपड़े उतारकर बेल्ट और झाड़ू से पीटा गया। युवक ने बताया कि युवती ने भी उस पर हमला किया। करीब दो घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद उसे धमकी देकर छोड़ा गया। वह डर के कारण चुपचाप कानपुर लौट गया।

वीडियो वायरल होने का खुलासा

6 जुलाई 2025 को युवक के भाई ने उसे बताया कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह जानकर वह सदमे में आ गया। उसने 12 जुलाई को फालना थाने में शिकायत दर्ज की। युवक ने बताया कि आरोपी पहले भी हनीट्रैप के जरिए कई लोगों को फंसा चुके हैं। वे पैसे न देने पर मुकदमा दर्ज करवाते हैं। इस घटना ने उसके परिवार को भी परेशान किया है।

यह भी पढ़ें:  Jio का Rs 249 प्लान हुआ बंद: अब कौन से बजट प्लान में मिलेगा बेहतर विकल्प?

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हनीट्रैप और मारपीट के आरोपों की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज होने की बात सामने आई है। स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित हैं। वे मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News