Delhi News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को दिल्ली में बहुचर्चित फिल्म RRR फेम एक्टर राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी से मुलाकात की.
गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें ‘Natu Natu’ के ऑस्कर जीतने पर बधाई दी. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा था कि ‘भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक दिन, क्योंकि ‘नाटू नाटू’ गीत ने ऑस्कर पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है. यह गीत भारतीयों के साथ-साथ दुनिया भर के संगीत प्रेमियों की जुबान पर है. टीम आरआरआर को बधाई.
फिल्म RRR फेम नाटू- नाटू सांग पूरे दुनिया में तहलका मचा रहा है. ना सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दुनियाभर के लोग नाटू-नाटू पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. पहले गोल्डन ग्लोब और फिर ऑस्कर में अवॉर्ड जीतने के बाद यह सांग हर भारतीय संगीत प्रेमी के लिए ऐतिहासिक हो गया है.
पारंपरिक रेशम का स्टोल देकर सम्मानित किया
जब इस सांग को अवॉर्ड की घोषणा हुई यह हर हिन्दुस्तानी के लिए ये गौरव का पल था जब विदेशी धरती पर नाटू-नाटू की धूम मची. शुक्रवार को राम चरण ने गृह मंत्री अमित शाह को फूलों का गुलदस्ता और पारंपरिक रेशम की स्टोल भेंट किया. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने राम चरण को हार्दिक बधाई दी और उन्हें लाल रेशमी स्टोल से भी सम्मानित किया. राम चरण शुक्रवार सुबह ही दिल्ली पहुंचे थे जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. उनके नाम और फोटो वाले बैनर- पोस्टर्स लिए उनके फैंस बहुत देर से उनका इंतजार कर रहे थे. एयरपोर्ट पर उनके साथ उनकी पत्नी उपासना भी नजर आईं. एक्टर राम चरण ने एयरपोर्ट पर कभी फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया तो कभी हाथ जोड़कर सभी का आभार माना. वे कार की सनरूफ से बाहर निकले और फैंस से मिले.