हिमाचल में चम्बा के कलेरा गांव में विकास के अपने ही मायने है। सालों से सड़क निकली जा रही है लेकिन आज तक पूरी नहीं हुई। गांव वालों के घर खतरे में है और कभी भी टूटने के कगार पर है। लेकिन सरकार और उसके नुमाईंदों का नारा आज भी “शिखर की ओर हिमाचल” ही है। आज दिन तक ना नेताओं ने इन लोगों की समस्या को गंभीरता से लिया और ना ही विभाग को कोई फर्क पड़ रहा है। जब इस बारे हमारी टीम ने स्थानीय अधिकारी से बात की तो जानकर हैरानी हुई कि अधिकारी ने इसकी जिमेवारी किसी और अधिकारी को दिया बता कर पल्ला झाड़ लिया। देखे वीडियो: