
प्रदेश की नामी मल्टीनेशनल कंपनी एचएमटी लिमिटेड ने 387 पदों को भरने के लिए ग्राम पंचायत जाहु में 6 अप्रैल को केंपस इंटरव्यू रखा था। जिसमें से कंपनी ने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया। केंपस इंटरव्यू में 87 अभ्यर्थियों को मौके पर ही जॉइनिंग लेटर दे दिए गए। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थी 8 अप्रैल को नालागढ़ बद्दी बरोटीवाला कंपनी के प्लांट में जॉइनिंग देंगे। केंपस इंटरव्यू में 160 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
जिसमें से 120 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी। कंपनी ने 87 अभ्यर्थियों को मौके पर ही चयनित कर लिया। कंपनी ने मैकेनिकल ट्रेड, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, डिप्लोमा मैकेनिकल, जनरल हेल्पर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर मैकेनिकल, युवाओं को मौके पर ही नियुक्त कर दिया है। कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को ₹10500 मासिक तौर पर वेतन देगी। चयनित अभ्यर्थियों की ड्यूटी 8 घंटे ही रहेगी, इसमें चयनित उम्मीदवारों को कैंटीन फूड की सुविधा, शूज, यूनिफॉर्म, ड्रेस कोड ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी निशुल्क मुहैया होगी। इस भर्ती का आयोजन एचएमपीए लिमिटेड सुंदरनगर द्वारा किया गया था।
कंपनी ने आईटीआई ट्रेड के सभी उम्मीदवारों को बद्दी स्थित एमटी ऑटोक्राफ्ट, एंब्रोस इंडिया लिमिटेड कंपनी के लिए चयनित किया है। यहां बता दें कि यह कंपनियां बद्दी स्थित प्लांट में स्पेयर पार्ट और हैंडलिंग रिपेयर का काम करती है। सभी चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 8 अप्रैल और 10 अप्रैल को जॉइनिंग करने के निर्देश दे दिए हैं। एचएमपीए सुंदर नगर द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ही किया गया है। एलाइंस स्टाफिंग सर्विसेज ने जिन अभ्यर्थियों का चयन किया है, उनका सारा रिकॉर्ड एचएमपीए लिमिटेड में मौजूद रहेगा। सभी चयनित अभ्यर्थी बद्दी स्थित प्लांट में अपनी अपनी जोइनिंग देंगे। वही ग्राम पंचायत के प्रधान अनुराधा शर्मा ने बताया कि यह तमाम भर्ती प्रक्रिया कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए ही पूरी की गई है। उन्होंने बताया कि हिमाचल मेन पावर एसोसिएशन लिमिटेड सुंदर नगर द्वारा हमारी पंचायत में यह कंपनी का दूसरा रोजगार मिला था। कंपनी ने मौके पर ही सभी उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान किया है।
उन्होंने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए भविष्य में उपरोक्त कंपनी द्वारा रोजगार मेले में भाग लेने का आह्वान किया है, वहीं कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश शर्मा ने बताया कि एचएमपीए लिमिटेड सुंदरनगर कंपनी बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए रोजगार तलाश करती आ रही है और भविष्य में रोजगार मेले, केंपस इंटरव्यू आयोजित करवाना और अभ्यर्थियों को रोजगार देने में कंपनी सदैव तत्पर है। यह केंपस इंटरव्यू एचएमपीए लिमिटेड सुंदर नगर द्वारा ग्राम पंचायत जाहु में किया गया था।