
कुमारसैन की मोगड़ा में हर दिन मर रहे पक्षी, विभाग और प्रशासन को नही कोई फिक्र
देश भर में बहुत सी जगहों पर बर्ड फ्लू फैला हुआ है। जिसके चलते अब तक हजारों की संख्या में पक्षियों की मौत हो चुकी है। शिमला में बर्ड फ्लू के चलते बाहर से चिकन की सप्लाई तक बंद की हुई है। ताजा जानकारी के मुताबिक आज कल हिमाचल प्रदेश के शिमला की तहसील कुमारसैन की पंचायत मोगड़ा में हर दिन मृतक पक्षी मिल रहे है। मरने वाले पक्षियों को हिमालयन मैना के नाम से जाना जाता है।
स्थानीय लोग पक्षियों के इस तरह मरने पर आहत है और उन्होंने सरकार, प्रशासन और संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि इस मामले में तुरंत कार्यवाही की जाए। पक्षियों की जांच के लिए टीम को मोगड़ा पंचायत के हथिया गांव में भेजा जाए ताकि पक्षियों की मृत्यु की कारणों का पता चल सके। गांव वालों को आशंका है कि कहीं यह पक्षी बर्ड फ्लू की चपेट में तो नही आ गए है।