Himachal News: हिमाचल प्रदेश की सब जूनियर बॉल बैडमिंटन लड़कों व लड़कियों की टीमों के लिए चैन ट्रायल 9 सितंबर को 11:00 बजे निम्न स्थान पर रखा गया है। जिला मंडी, बिलासपुर, किन्नौर, कुल्लू, शिमला लाहौल स्पीति व जिला हमीरपुर के खिलाड़ियों के लिए चयन ट्रायल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवाही तहसील सरकाघाट जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के खेल के मैदान में रखा गया है। नवाही में चयन सीमित के आर. के. भारद्वाज, जोगिंदर सिंह, सुरेंद्र ठाकुर व सुरेश कुमार सीमित के सदस्य होंगे।
जिला ऊना, सोलन, कांगड़ा, सिरमौर व जिला चंबा के खिलाड़ियों के लिए चयन ट्रायल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोटा तहसील घनारी जिला ऊना के खेल मैदान में रखा गया है। अंबोटा में चयन सीमित के अध्यक्ष दीपक कुमार, सुमित पराशर, सौरव शर्मा समिति के सदस्य होंगे। चयन प्रक्रिया में 02/01/2008 के बाद जन्मे खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। चयन वाले दिन खिलाड़ियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड चयन सीमित को दिखाना होगा। चयनित किए गए खिलाड़ी प्रशिक्षण के उपरांत 42वी सब जूनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता जोकि भिलाई, छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक होने जा रही है, में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।